बिहार में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने का हुआ एलान, गया समेत इन जिलों में लगाई जाएगी इंडस्ट्री

Industrial Area In Bihar: बिहार में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। उद्योग विभाग की तरफ से मधेपुरा, खगड़िया और गया में एक-एक नया क्षेत्र बनाने का घोषणा किया गया है। इस संबंध में उद्योग विशेष सचिव दिलीप कुमार के द्वारा आदेश जारी किया गया है। मधेपुरा जिला के अंतर्गत चौसा अंचल के मौजा रसूलपुर धुरिया में 146 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा। बता दे की खगड़िया जिला के पर्वत अंचल के मौजा में 100 भूमि को परबत्ता औद्योगिक क्षेत्र और गया जिले के मानपुर अंचल के शादीपुर में 23 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा।

उद्योग विभाग ने किया ऐलानIndustrial Area In Bihar

उद्योग विभाग के द्वारा पिछले ढाई महीने में 10 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए गए हैं। मोतीपुर शुगर मिल महाबल में 62.57 एकाद औद्योगिक क्षेत्र महाबल में 28.66 एक करौद्योगिक क्षेत्र शामिल किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ किशनगंज के मेहंदिया डांगी में लेदर क्लस्टर के रूप में 33.77 और 14.62 एकड़ क्षेत्र में इसे बनाया जाएगा।

Also Read: Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

पटना के फ्रेजर रोड स्थित वित्तीय भवन के तीसरे चौथे और पांचवें तल पर 16.3 वर्ग फीट और एयरपोर्ट कार्गो के 1.85 एकड़ को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र बनाने से इन इलाकों का विकास होगा और साथ ही उद्योग विभाग यहां सुविधाएं विकसित करेगा।

whatsapp channel

google news

 

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

उद्योग लगाने से कई तरह की सुविधा मिलेगी साथ ही साथ यहां पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बिहार सरकार के द्वारा लगातार रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार के द्वारा कई तरह के उद्योग लाने की कोसिश कर रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

Share on