बिहार के लोगों को झटका, 4 फीसदी महंगा हो जाएगा बिजली, रेट बढ़ाने की याचिका को मिली मंजूरी

Bihar news Hindi: बिहार के उपभोक्ताओं को महंगाई का तगड़ा झटका लग सकता है। बिहार में बिजली बिल के दर बढ़ाने की याचिका को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और परशुराम सिंह यादव के द्वारा मंगलवार को बिजली कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस याचिका को स्वीकार कर लिया गया।

Bihar news Hindi:अप्रैल से लागू होगा नया नियम

आपको बता दे की 1 अप्रैल 2024 से दरों में 4.38 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया। आयोग के द्वारा कंपनी को 25 दिसंबर तक बिजली बिल दर बढ़ाने के प्रस्ताव को सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है और 15 जनवरी तक इस पर लोगों के सुझाव मांगे गए हैं।

आम लोग आयोग के कार्यालय आकर या फिर ईमेल या रजिस्टर डाक के द्वारा इस पर सुझाव दे सकते हैं और 19 जनवरी को इस मामले की जनसुनवाई होगी। मोतिहारी पूर्णिया और दक्षिण बिहार के बिहार शरीफ और सासाराम में जनसुनवाई को आयोजित किया जाएगा। 1 फरवरी को ट्रांसमिशन कंपनी 2 फरवरी को नॉर्थ और साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के याचिका पर पटना में सुनवाई की जाएगी। 1 अप्रैल से नए नियम को प्रभावित कर दिया जाएगा।

बिजली बिल बढ़ाने को लेकर कंपनी ने दिया यह तर्क

नए वृत्तीय वर्ष यानी कि अप्रैल 2024 से बिहार में 4.38 फीस दे बिजली महंगी करने के प्रस्ताव को कंपनी ने मंजूरी दे दिया है। कंपनी ने खर्चे में हुई वृद्धि को आधार बनाया है। कंपनी की माने तो वृत्तीय वर्ष 2024- 25 में 34862 करोड रुपए का खर्च होने का अनुमान है। अभी के समय मौजूदा दर से बिजली कंपनी को 34266 करोड़ की आमदनी हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar News: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 441 करोड़ 18 लाख का अंतर देखने को मिलेगा। इस तरह टोटल 1036 करोड़ 97 लाख का नुकसान हो सकता है इसकी भरपाई के लिए 3.02 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होना बेहद जरूरी है। लेकिन कंपनी के द्वारा फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं करते हुए बिजली में 4.5 फ़ीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया है।

बिजली दर बढ़ने पर ग्राहकों को मिलेगी यह छूट

अगर बिजली कंपनी की याचिका के अनुसार बिजली बिल महंगा हुआ तो ग्राहकों को राहत मिलेगी। सरकार बिजली के दरों में बढ़ोतरी का भार जनता के ऊपर डालने के बजाय अपने ऊपर ले सकती है। इससे आम जनता को झटका नहीं लगेगा और महंगाई में उनकी परेशानी नहीं बढ़ेगी।

Share on