फोन का बिल नहीं भरने पर खानी होगी जेल की हवा, सरकार ने नियमों में किया बदलाव, जाने डीटेल्स

Postpaid bill payment: पोस्टपेड बिल पेमेंट करने में देरी होने पर आपको जेल हो सकती है यह सुनकर आप हैरान हो गए हैं लेकिन यह सच है। आप अगर पोस्टपेड बिल नहीं भरते हैं तो आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और कोर्ट के आदेश पालन नहीं करने पर जेल हो सकती है।

बता दें कि पोस्टपेड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। आपको पोस्टपेड के नियमों को जरूर मनाना चाहिए।पोस्टपेड बिल की पेमेंट नहीं करने पर टेलीकॉम कंपनियों को इजाजत मिली है कि वह आपके खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।

लेकिन टेलीकॉम कंपनियां पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती है।पहले आपके कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है साथ ही बिल पेमेंट करने की चेतावनी दी जाती है। इसके साथ ही साथ उसके एजेंट आपको बैक टू बैक कॉल भी करते हैं और आप इन सब चीजों को अनदेखी करते हैं तो आपके खिलाफ केस हो सकता है।

मिल सकता है लीगल नोटिसPostpaid bill payment

उसके बाद आपका केस कलेक्टर को फॉरवर्ड किया जाएगा और कलेक्टर आपसे बिल का भुगतान करने की गुजारिश कर सकता है। कलेक्टर के पास यह अधिकार होता है कि आप अगर बिल जमा करने से मुकर रहे है तो वह आपको लीगल नोटिस भेज देगा। नोटिस भेजने की बात है तारीख में आप अगर कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

कार्ट कर सकता वारंट इशू

कोर्ट आपसे जॉब और कमाई संबंधित सवाल पूछ सकता है। अगर आप फिर भी बिल नहीं भरते हैं तो मोबाइल कंपनी कोर्ट से सिविल वारंट इशू करने के लिए कहती है। अगर सिविल वारंट इशू हो गया तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है। गिरफ्तार होने के बाद आपको हर हाल में वह राशि जमा करनी होती है।

ये भी पढ़ें- Infinix मार्केट में ला रहा है अब तक का सबसे पतला और शानदार Laptop, फीचर्स होंगे जबरदस्त

सरकार ने कई तरह के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। फ्रॉड की समस्या को देखते हुए सरकार ने इस सभी नियमों को बदला है और नए नियम लागू किया है। आप सभी को इन नियमों का पालन करना होगा वरना परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Share on