Traffic rules: चप्पल और शॉर्ट्स पहनकर बाइक चलाने पर लगता है जुर्माना? जान लें नियम वरना देना पडेगा जुर्माना

Traffic rules for two wheeler: हर देश में कार, स्कूटर, बाइक जैसे व्हीक्लस को चलाने के अपने कुछ ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) होते हैं। ऐसे में भारत में भी कई तरह के ट्रैफिक नियम लागू है। सड़क पर बाइक-स्कूटर चलाते समय इन ट्रैफिक नियमों  का पालन करना बेहद जरूरी होता है। इनमें से कई नियम ऐसे हैं जो वाहन को चलाने के लिए आपकी सेफ्टी से जुड़े हैं, तो कुछ नियम डॉक्यूमेंट से जुड़े हुए हैं। डॉक्यूमेंट के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन किसी भी कार स्कूटर बाइक को चलाने के ड्रेस कोड नियमों (Dress Code Rule for two wheeler) के बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

क्या है बाइक-स्कूटर के ट्रेफिक नियम

अक्सर आपने सड़कों पर लोगों को चप्पल पहने और शॉर्ट्स में दो पहिया वाहन चलाते देखा होगा, लेकिन बता दें कि यह गलत है यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में क्या है दोपहिया वाहनों को चलाने के ड्रेस कोड से जुड़े नियम इनके बारे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

चप्पल-शॉर्टस पहनकर बाइक-स्कूटर चलाने पर देना होगा जुर्माना

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक भारत में दो पहिया वाहन पर सवारी करते या फिर वाहन चलाते समय सही ड्रेस का पहनना भी जरूरी है। व्हीकल नियमों के मुताबिक दो पहिया वाहन की सवारी करते समय कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। खास तौर पर आपके पैरों में जूते होना जरूरी है, चप्पल पहनकर बाइक-स्कूटर चलाना नियम का उल्लंघन है। ऐसा करते पाए जाने पर ₹1000 का जुर्माना भी लग सकता है।

Also Read:  आर्यन को आज मिल सकता है जमानत! इस आधार पर आर्यन के वकील ने किया है जमानत याचिका दायर

बाइक-स्कूटर के लिए क्या है ड्रेस कोड

इसके साथ ही वाहन चलाते समय राइडर को पूरी तरह से पेंट या ट्राउजर के साथ शर्ट या टीशर्ट पहनना चाहिए। जो लोग शॉट्स पहनकर बाइक स्कूटर चलाते हैं, वह भी कानूनी नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसा करने पर उन पर ₹2000 का जुर्माना लग सकता है।

whatsapp channel

google news

 

दरअसल मोटर साइकिल की सवारी कर रहे व्यक्ति को पूरी पेंट या ट्राउजर पहनना चाहिए। दरअसल सवारी के दौरान आपके पैर एग्जास्ट पाइप और गर्म इंजन के बगल में होते हैं। शॉर्ट्स पहने होने की वजह से आपके पैर मोटरसाइकिल के इंजन या निकास पाइप के संपर्क में आ सकते हैं। इससे आपका पैर जल भी सकता है। ऐसे में ऊपर दिए गए सभी ड्रेस कानूनी नियम आपकी सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं।

Share on