पटना जंक्शन पर मिलेगा VIP लाउंज व कैफेटेरिया की सुबिधा, चाय-नाश्ते के साथ रहेगें कई प्रबंध

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है, जिसके तहत अगले महीने से रेल यात्रियों को एक ही भवन में वीआईपी लाउंज (VIP Lounge), डीएलएक्स शौचालय और कैफिटेरिया की सुविधा (VIP Facility on Patna Junction) मुहैया कराई जाएगी। यहां रहते हुए यात्री अपने कुछ घंटों के समय में खुद को पूरी तरह से रिलैक्स कर सकते हैं। साथ ही चाय और स्नेक्स का आनंद भी उठा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह शौचालय, कैफिटेरिया और वीआईपी लाउंज की सुविधा के लिए यात्रियों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे, जिसके लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की जाएगी।

patna junction

गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर बन रहे नए भवन का निर्माण बीओटी यानी बिल्ड, ऑपरेट व ट्रांसफर तकनीक से किया जा रहा है। इस नए भवन का शिलान्यास सांसद रविशंकर प्रसाद सिन्हा ने किया था।

patna junction

whatsapp channel

google news

 

पटना जंक्शन पर मिलेगी वीआईपी सुविधा

बता दे पटना जंक्शन के रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक नए भवन में वीआईपी लाउंज में बैठने के साथ-साथ आराम करने के लिए यात्रियों को लग्जरी बेड की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसकी बुकिंग 3 से 6 घंटों की होगी। भवन में ग्राउंड फ्लोर से डीलक्स शौचालय बनाया जा रहा है।

patna junction

इस डीलक्स शौचालय में शौच के साथ-साथ स्नान करने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। वही बात दूसरी मंजिल की करें तो बता दें दूसरी मंजिल पर वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा, जिसमें रेल यात्री आराम से बेड बुकिंग करा आराम कर सकते हैं। इसका फायदा ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री वेटिंग हॉल की जगह इसमें अपना समय बिता कर उठा सकते हैं।

Also Read:  अब बिहार मे सरकारी वेबसाइट से ऑनलाइन हो सकेगी जमीन की खरीद-बिक्री! बिचौलिये और फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम

patna junction

खास बात यह है कि इस वीआईपी लाउंज में यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही पहली और दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी होगी, जिससे कि बच्चे व बुजुर्ग जैसे दूसरे यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।

Share on