बदल गया ट्रेन से सफर का प्लान? तो इस तरह बिना टिकट कैंसिल किए चेंज करें अपनी डेट

कई बार हम जल्दबाजी में कहीं जाने या घूमने फिरने का प्लान बना लेते हैं ऐसे में हम इसी जल्दबाजी में टिकट भी बुक करा लेते हैं, लेकिन अचानक से किन्हीं निजी कारणों के चलते हमें अपने प्लान को कैंसिल करना पड़ता है या फिर पोस्टपोन (Postponed Your Train Ticket) करना पड़ता है। जिसका हर्जाना हमें टिकट कैंसिल करवा कर भरना पड़ता है, लेकिन अब आपको टिकट कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे के नियम (India Railway New Rule) के मुताबिक आपके पास एक और विकल्प होगा, जिसके तहत आप अपनी स्थिति के मुताबिक अपने ट्रेन टिकट को प्रीपोन (Preponed Your Tain Ticket) या पोस्टपोन कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपनी यात्रा को बोर्डिंग स्टेशन में भी बदल सकते हैं।

India Railway

बॉर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए क्या करें

अपनी पहले से रिजर्व टिकट की तारीख बदलने के लिए यात्री मूल बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एक एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन टिकट पर जाकर यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के टिकटों पर आपको मिलती है।

ऐसे में अगर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मतलब अगर आप अपने टिकट की यात्रा को और आगे के स्टेशन तक बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए यात्री को गंतव्य तक पहुंचने से पहले या फिर बुक सफर के पूरा होने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करना होता है और उन्हें यात्रा विस्तार की जानकारी देनी होती है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  इन दो रूटों पर 180 किमी की स्पीड से चलेगी ट्रेनें, दिल्ली से पटना, मुंबई का सफर कम समय मे होगा पूरा

India Railway

टिकट यात्रा विस्तार मामले में यात्री को अपनी यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने के लिए टिकट को उच्च श्रेणी में अपग्रेड करने की अनुमति लेनी होती है। हालांकि इसमें कुछ सुविधाएं केवल ऑफलाइन लिए गए टिकट पर मिलती है और अन्य सुविधाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकटों पर दी जाती है।

India Railway

कैसे बदले रिजर्वेशन टिकट की तारीख

भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को प्रीपोन या पोस्टपोन करने का एक बेहद आसान तरीका है। ऐसे में भले ही सीटों की उपलब्धता कंफर्म हो या आरएसी हो, या फिर वेटिंग हो, यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले अपना टिकट सरेंडर करना होता है। इस दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

Share on