रात में आराम से सीट पर सोइए आप, गंतव्य स्टेशन पर TTE खुद आकर उठायेगा आपको, जाने रेलवे का नियम

Indian Railway: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग डर से रात भर सो नहीं पाते हैं कि उनका स्टेशन आ जाएगा और वह अपने स्टेशन पर नहीं उत्तर पाएंगे. नींद आने से उनका गंतव्य स्टेशन पीछे छूट जाएगा.आपको बता दे की रेलवे ने इसके लिए भी एक नियम बनाया है. रेलवे के इस नियम के अनुसार यात्रियों को जगाने की जिम्मेदारी टीटी की होती है. आईए जानते हैं क्या है रेलवे का यह नियम.

रेलवे ने बनाया है खास नियम(Indian Railway)

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष प्रकार का नियम बनाया है. इस नियम का ट्रेन के सभी स्टाफ को हर हाल में पालन करना होता है और अगर कोई इसमें लापरवाही बढ़ता है तो शिकायत होने पर उसे पर कार्रवाई की जाती है.

TTE को दी जाती है खास जिम्मेदारी

रेल मैनुअल के अनुसार प्रीमियम ट्रेन राजधानी तेजस दुरंतो के अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अगर कोई यात्री का गंतव्य स्टेशन रात्र 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 के बीच आता है तो उसे जगह कर सुविधाजनक ढंग से स्टेशन पर उतारने की जिम्मेदारी टीटी के पास होती है. TTE इसके लिए वेक अप मेमो का इस्तेमाल करता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

टिकट चेकिंग के दौरान रात में उतरने वाले यात्री नाम और सीट नंबर मेमो में TTE लिख देता है और स्टेशन आने से पहले कुछ अटेंडेंट को भेजकर यात्री को उसके गंतव्य स्टेशन पर उतारता है. अगर कोई TTE इस कार्य में लापरवाही बढ़ता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है. रेलवे ने इस नियम को यात्रियों के सहूलियत के लिए बनाया है.

Also Read:Chaitra Navratri 2024: कब से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि? जाने शुभ मुहूर्त

Share on