काशी से पटना होते हुए हावड़ा तक बुलेट ट्रेन के सर्वे का कार्य हुआ पूरा, इन गांव में चिह्नित की गई जमीन

Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन चलने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. एक बार फिर से बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. साल 2026 तक मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन चलने लगेगी. इसके साथ ही बनारसी से हावड़ा वाया पटना हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना भी अब पटरी पर आता हुई दिखाई देने लगा है. आपको बता दे इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है.

NHSRCL द्वारा दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन चलने पर कार्य किया जा रहा है. आपको बता दे प्रथम फेज में वाराणसी से हावड़ा कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा और दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ का निर्माण कार्य होगा. पहले फेज में 760 किलोमीटर की हाई स्पीड रेल परियोजना प्रस्तावित की गई है.

भूमि अधिग्रहण का कार्य हो चुका है पूरा(Bullet Train)

आपको बता दे बनारसी जिले में चिरईगांव विकासखंड के नारायणपुर, अमोली, रमेला छितौनी बकानी देवरिया धाराधार आदि गांव में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.भूमि को भी चिन्हित कर लिया गया है और इस परियोजना में जितने किसानो की जमीन ली गई है उसका लिस्ट तैयार कर लिया गया है.

आपको बता दे कई जगह पर निशान के पत्थर गाड़ दिए गए हैं और किसानों के आधार कार्ड और अन्य कागजातों का वेरिफिकेशन करने के बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. आपको बता दे एलिवेटेड हिस्से की ऊंचाई 20 फीट होगी.

whatsapp channel

google news

 

760 किलोमीटर में होंगे 10 स्टेशन

आपको बता दे बनारसी बक्सर आरा पटना और नवादा धनबाद आसनसोल दुर्गापुर वर्धमान हावड़ा यह 10 स्टेशन 760 किलोमीटर के दायरे में होंगे. हाई स्पीड रेल अधिकतम 3 घंटे में बनारसी से कोलकाता की दूरी तय कर लेगी. मिली जानकारी के अनुसार इसका हाईएस्ट स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगा.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

आपको बता दे बुलेट ट्रेन परियोजना के आने से समृद्धि के द्वार खुलेंगे और इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस रेलवे लाइन को एक्सप्रेस वे नेशनल हाईवे और ग्रीनफील्ड क्षेत्र के साथ चलने की योजना बनाई गई है.

Share on