रिमोट से बंद करने के बाद भी AC खाता है बिजली? लंबा बिजली बिल को छोटी कर देगी ये जरुरी बातें

AC electricity Bill, AC Bill Reducing Tips: गर्मी का सीजन अपने चरम पर है, कहीं पारा 40 बार है तो कहीं 44 पार… ऐसे में देश के हर हिस्से में लोग 24 घंटे एसी, कूलर, पंखे के नीचे ही बैठना पसंद कर रहे हैं। हालांकि एसी का बिल भी लोगों का बजट बिगाड़ रहा है। बढ़ती गर्मी के कारण लगातार चल रहे एसी लंबे बिजली बिल के साथ परेशानी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जब आप रूम ठंडा होने के बाद रिमोट से एसी बंद कर देते हैं, तो भी वह बिजली कंज्यूम करता है। आइए हम आपको एयर कंडीशनर के इस्तेमाल की कुछ खास बातें बताते हैं, जिनका उपयोग कर आप अपने लंबे बिजली बिल से निजात पा सकते।

रिमोट से एसी बंद करना कितना सही कितना गलत?

कई लोग अक्सर एयर कंडीशनर को रुम ठंडा होने के बाद रिमोट से बंद कर देते हैं, लेकिन एसी इसके बावजूद भी बिजली कंज्यूम करता है क्योंकि एसी का मेन स्विच ऑन रहता है। ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता। उन्हें लगता है कि उन्होंने रिमोट से एसी को बंद कर दिया तो ऐसी और बोर्ड के बीच बिजली की सप्लाई खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं है। एसी रिमोट से बंद होने के बाद भी बिजली कंज्यूम करता है।

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने बेडरूम में एयर कंडीशनर लगाते हैं, बिजली बिल कम आए इसलिए वह सिर्फ रात में ही एसी चलाते हैं। वहीं रात में जब उनका रूम ठंडा हो जाता है और सोते समय उन्हें एसी को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती, तो वह रिमोट से उसे बंद कर देते हैं। इस दौरान मेन स्विच ऑन रहता है और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। जब भी एसी को बंद करें तो मेन स्विच से बंद करना बेहद जरूरी है।

Also Read:  सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का रेट और जाने कितनी लुढ़की चांदी

बंद होने की बाद भी बिजली खिचता है एसी

इसके अलावा कई बार यह भी देखा गया है कि एसी के साथ जो पीसीबी बोर्ड लगा होता है उसमें एसी को ऑन-ऑफ करने वाला स्विच खराब हो जाता है। ऐसी कंडीशन में लोग अक्सर ऐसी को रिमोट से बंद करते हैं। तो इस दौरान एसी की इनडोर यूनिट तो बंद हो जाती है, लेकिन आउटडोर यूनिट चलती रहती है। इससे बिजली खींचती है।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जब भी एसी के रिमोट का ऑफ बटन दबाया जाता है, तो एसी की एलईडी लाइट ऑफ हो जाती है और हमें लगता है कि यह बंद हो गया, लेकिन रिमोट से बंद होने पर भी एसी में बिजली लगातार खींचती है। ऐसे में अगर एसी पीसीबी बोर्ड के रिले स्विच खराब हो जाए तो आउटडोर यूनिट ऑन ही रहेगा। इसलिए जब भी ए को बंद करें तो इस बात को जरूर ध्यान दें कि एसी की आउटडोर यूनिट ऑफ हो, तभी आप अपना बिजली बिल बचा पाएंगे।

एसी को हमेशा रिमोर्ट से बंद करने के बाद स्वीच से जरूर बंद करना चाहिए। इसी छोटी सी ट्कि के जरिए आप अपने लंबे बिजली बिल से इस गर्मी निजात पा पाएंगे।

Share on