बैंक मिनटो में देगा होम लोन, बस कर ले यह 4 जरूरी काम, ब्याज भी लगेगा कम

Home loan: सरकारी नौकरी करने वाले लोग अपनी नौकरी में एक बार लोन जरूर लेते हैं। आज के समय में अधिकतर लोग होम लोन लेते हैं और अपना घर बनाने का सपना पूरा करते हैं। सभी बैंक और गैर बैंकिंग वृत्तीय संस्थाओं के द्वारा आज के समय में होम लोन प्रदान किया जाता है। लोन लेने के बाद लोग अपना घर खरीद लेते हैं और धीरे-धीरे पैसा चुकाते हैं।

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि home loan लेते समय हमारे सामने कई तरह की परेशानी आती है। ऐसे में बैंक से होम लोन अप्रूव करते समय आपको ज्यादा परेशानी नहीं झेलना पड़ेगा और जल्द आपको लोन मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

होम लोन लेने में उन लोगों को ज्यादा परेशानी आती है जो बिना तैयारी के होम लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं। ऐसे में बैंक कई तरह के जांच पड़ताल करता है और इसमें क्रेडिट स्कोर और आपकी आय भी शामिल है। क्रेडिट स्कोर और आपकी आय अगर काम है तो लोन मिलने में परेशानी होती है।

ये भी पढ़ें- लेट हो गई है आपकी ट्रेन तो ना हो परेशान, मात्र ₹25 में मिलेगा फुल AC कमरा, जाने यहां

whatsapp channel

google news

 

ऐसे में हो सकता है कि बैंक लोन देने में काफी लंबा समय खींच ले। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनको फॉलो करने पर आपका होम लोन जल्द ही अप्रूव हो जाएगा। यह जानते हैं क्या है यह उपाय।

Home loanक्रेडिट स्कोर अच्छा बनाएं

आप चाहते हैं कि आपका होम लोन जल्द अप्रूव हो जाए तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाना होगा। क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाने के लिए आपको सभी पेमेंट को समय पर करना होगा। अगर आप कोई लोन लिए हैं तो उसको जल्द से जल्द चुकाना होगा। अगर इसमें किसी भी तरह की गलती है तो आपको जल्द सुधार लेना चाहिए क्योंकि क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होगा तो लोन मिलने में परेशानी होती है।

सोच समझ कर करें बैंकों का चुनाव

हर बैंक होम लोन देने के लिए अपनी कुछ कसौटियों पर लोगों को जांचती है। सभी बैंकों का प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होता है। इसके साथ ही सभी बैंकों में बैंक का लोन अप्रूवल होने में समय अलग-अलग लगता है। जब भी आप किसी बैंक से लोन ले तो उसके पहले जांच लेकर लोन अप्रूवल होने में कितना टाइम लगता है।

डाउन पेमेंट जल्द अप्रूवल

होम लोन लेने में डाउन पेमेंट का बहुत बड़ा योगदान होता है। कुछ ऐसे बैंक होते हैं जो 20% डाउन पेमेंट के रूप में चाहते हैं लेकिन आप इससे ज्यादा डाउन पेमेंट करते हैं तो इसके दो लाभ है आप होम लोन जल्द अप्रूव कर लेंगे और दूसरा होम लोन पर ब्याज कम लगेगा।

होम लोन लेने से पहले कर ले सभी तैयारी

बता दें कि होम लोन के लिए बैंक में आवेदन देने से पहले आपको पूरी तरह से तैयारी कर लेनी चाहिए। जो भी जरूरी दस्तावेज हो और अपनी आय, उधारी और संपत्ति का सही ब्‍योरा आपको रखनी चाहिए। होम लोन के लिए आय में स्थिरता और निरंतरता होना बेहद जरूरी है. नौकरी वाले लोगो को तो इसमें दिक्‍कत नहीं आती क्‍योंकि हर महीने उनके अकाउंट में सैलरी आती ही है. पर अगर आपका बिज़नस है तो आपको अपनी इनकम में निरंतरता बैंक को दिखानी होगी. इसलिए होम लोन अप्‍लाई करने से पहले इन पहलू को जरूर अच्छे से जांच लें।

Share on