यह है दुनिया के 5 सबसे महंगे फल, खरीदने के पहले करोड़पतियों के भी छुटते हैं पसीने

World most precious fruits : दुनिया में कई तरह के फल पाए जाते हैं. फल खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. रोजाना फल खाने से शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं. हमारे देश में कई तरह के फल पाए जाते हैं जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे फल है जिसे खरीदने में आपके पसीने छूट जाएंगे.

कुछ ऐसे फल होते हैं जिनके कीमत आसमान छोटा है और इसको खरीदने से पहले आपको 100 बार सोचना होगा. आज हम आपको दुनिया भर के पांच ऐसे फलों के बारे में बताने वाले हैं जिनको खरीदने से पहले करोड़पति भी 100 बार सोचते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 

World most precious fruits :जानिए दुनिया के सबसे महंगे फलों के बारे में

यूबरी मेलन

यूबरी मिलन को दुनिया का सबसे महंगा फल कहा जाता है. इस फल को जापान में उगाया जाता है और इस फल की नीलामी होती है. 2022 में इसकी कीमत 20 लख रुपए लगाई गई थी.

रूबी रोमन अंगूर

रूबी रोमन अंगूर भी दुनिया के महंगे फलों के लिस्ट में शामिल है. अंगूर को जापान में उगाया जाता है. यह अंगूर आकार में अन्य अंगूरों के तुलना में चार गुना बड़ा होता है.

साल 2022 में इसके नीलामी के दौरान गुच्चो पर 8.8 लख रुपए तक का कीमत लिखा था और इसको 8.8 लाख प्रति गुच्छा बेचा गया था.

ताईयों नो तामागो

इस दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. इसे जापान में उगाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत 2.5 लख रुपए है.

Also Read:  Pralay kab hoga : इस दिन धरती पर आएगा प्रलय, खत्म हो जाएगा सबकुछ, वैज्ञानिकों ने बता दिया समय

हेलिगन अनानास

यह अनानास दुनिया के सबसे महंगे फलों के लिस्ट में शामिल है. इसको ब्रिटेन में उगाया जाता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि एक अनानास की कीमत ₹100000 होती है.

स्क्वायर तरबूज

इस तरबूज को जापान में उगाया जाता है. एक तरबूज की कीमत 16000 रुपए से अधिक होती है हालांकि जब इस तरबूज को स्क्वायर शेप के ढांचे की मदद दिया जाता है. इसे महंगे फलों के लिस्ट में शामिल किया गया है.

Share on