Honda ने Electric Scooter लॉन्च कर मचाया धमाका, जाने इंडिया में कब से शुरु होगी सेल

Honda EM1e Price Electric Scooter, Mileage And Feature: टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग के मामले में दुनियाभर में धमाल मचाने वाली कंपनी Honda ने लंबे इंतजार के बाद अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बाजार में लॉन्च कर धमाल मचा दिया है। बता दे ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है। कंपनी ने इसका नाम EM1 e रखा है। बता दे कंपनी ने इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही इंडियन मार्केट में भी कंपनी एक अपडेट एंड इंप्रूव्ड वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी। ऐसे में आइये हम आपकों EM1e की रेंज से लेकर इसकी कीमत तक सबकुछ डिटेल में बताते है।

Honda EM1 e

गौरतलब है कि होंडा कंपनी ने बीते साल सितंबर में अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए बताया था कि कंपनी 2025 तक यूरोपियन बाजार में 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मॉडल लॉन्च करने की प्लामिंग कर रही है। फिलहाल ये कंपनी की इस सेगमेंट की पहली बाइक है।

कैसा होगा EM1e का डिजाइन

होंडा कंपनी का EM1e कंपनी का इस सेगमेंट का बेस्ट स्कूटर है। इस स्कूटर को बेहद स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है। बात इसके कंपलीट लुक की करे तो बता दे EM1e के फ्रंट को काफी कर्वी स्टाइल दिया है और इसका रियर सेक्‍शन को भी एंगुलर शेप जैसा है। हालांकि इसका डिजिटल डैशबोर्ड काफी नॉर्मल लुक का है।

whatsapp channel

google news

 

Honda EM1 e

EM1e स्कूटर में आपकों एलईडी लाइट्स, सीट के अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर के साथ ही यूएसबी चार्जर और एप्रेन को भी हुक लुक दिया गया है। साथ ही इस दमदार इलेक्रट्रिक स्कूटर में आपकों 35 लीटर का टॉप बॉक्स का दिया जा रहा है। आप चाहे ते इसे हटा भी सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी वाला टेलिस्कोपिक फॉर्क अप फ्रंट सस्पेंशन भी आपकों मिल रहे हैं। साथ ही EM1e के रियर में ट्रेडिशनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं।

Also Read:  Hero Electric Scooter: आ रही है हीरो इलेक्ट्रिक की 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जाने कब होंगे लॉन्च

EM1e के फीचर और खासियत

इसी के साथ EM1e के फीचर की बात करें, तो बता दे कि होंडा EM1e में कंपनी ने 0.58 किलोवॉट की हब माउंटेड मोटर भी आपकों दी है। बता दे ये मोटर 1.7 किलोवॉट का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। EM1e स्कूटर में कंपनी आपकों स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी भी ऑफर कर रही है। बात इसकी बैटरी की करे तो बता दे कि इसका वजन करीब 10 किलोग्राम का है। वहीं स्कूटर के साथ-साथ एक चार्जर भी कंपनी आपकों ऑफर कर रही है, जिसका वजन करीब 5.3 किलोग्राम है।

Honda EM1 e

बात स्कूटर की लंबाई की करें, तो बता दे कि ये 1860 एमएम का है, इसका व्हील बेस 1300 एमएम है। साथ ही EM1e स्कूटर की हाइट 740 एमएम का है। वहीं स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 135 एमएम का है। मालूम हो कि इस स्कूटर का वजन बैटरी के साथ 95 किलोग्राम का है। वहीं कंपनी की ओर से अब तक इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Share on