OLA का होश उड़ाने HERO ने लॉंच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बेहद कम, फीचर्स है शानदार

Hero Vida V1 Plus: हीरो मोटोकॉर्प के सभी स्कूटर और गाड़ियों को बेहद पसंद किया जाता है. हीरो मोटोकॉर्प देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है हीरो ने जब घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Vida को उतारा था उसे वक्त यह दो वेरिएंट में मौजूद था. स्कूटर का पहला वेरिएंट V1 PLUS और टॉप वैरियंट V1 PRO था. कुछ समय बाद कंपनी के द्वारा V1 प्लस को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था.

Hero Vida V1 Plus Price

हालांकि लंबे समय के बाद कंपनी के द्वारा एक बार फिर से VIDA V1 PLUS को लांच किया गया है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपए है. पिछले मॉडल के मुकाबले इसका लुक और डिजाइन काफी शानदार है. आपको बता दे की टॉप स्पेक्स V1 PRO वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए है.

मिली जानकारी के अनुसार इसी कीमतों में FAME II सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर भी शामिल है. आपको बता दे दिल्ली जैसे शहरों में अतिरिक्त सब्सिडी प्रभावित है, यहां पर V1 Plus की कीमत घटकर 97800 रुपये रह जाती है. वहीं सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर के साथ V1 PRO कीमत 1,26,000 है.

Battery

V1 PLUS और V1 PRO दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और इसकी अधिकतम आउटपुट 6kW है. इनवेरियंस में 0 से 40kph एक्सीलरेशन में मामूली 0.2 सेकंड का अंतर है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक थार की पहली तस्वीर आई सामने, 450 KM के रेंज के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री

Vida V1 PLUS मे एक छोटी 3.44kWh की बैटरी मिलती है जो की सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज देती है. वहीं दूसरी तरफ V1 Pro मे बड़ी 3.94kWh की बैटरी मिलती है जो की 110 किलोमीटर का रेंज देती है.

Hero Vida V1 Plus Design

बात अगर लुक और डिजाइन की करें तो दोनों के लुक और डिजाइन समान है. इसमें चेचिस व्हील ब्रिक्स फीचर्स या टच स्क्रीन सभी समान है. इसका डिजाइन काफी शानदार है जो कि आपको पहली नजर में पसंद आ जाएगा.

Share on