Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक थार की पहली तस्वीर आई सामने, 450 KM के रेंज के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री

Mahindra Thar Electric: दिन प्रतिदिन भारतीय बाजार में महिंद्रा थार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ऐसे में निर्माता के द्वारा अब इसके इलेक्ट्रिक वजन को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार को लेकर तमाम तरह की जानकारी सामने आई है. इस SUV के आगामी सालों में भारत में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है. केप टाउन में हुए FutureScape इवेंट में इलेक्ट्रिक थार के अनावरण किया गया था.आइये जानते हैं इसके बारे में

अभी के समय में महिंद्रा थार को तीन डोर वाले अवतार में बेचा जाता है और 2WD संस्करण पिछले साल की शुरुआत में लाइनअप में शामिल किया गया था. पांच डोर वाली THAR को 2024 की दूसरी छमाही में पेश करने की उम्मीद है. सूत्रों की माने तो यह इलेक्ट्रिक THAR मौजूदा 3 डोर थार के ऊपर स्थित होगा. इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किया जाएगा इसके साथ इसका डिजाइन भी शानदार होगा.

जानिए कैसा होगा डिजाइन: Mahindra Thar Electric

इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार की कुछ तस्वीरें सामने आ गई है. इससे पता चलता है की गाड़ी में एस्केरिस एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा. चौकोर आकार की एलईडी, डे टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा फ्रंट फेशियल में ग्रिल और ट्रिपल होरिजेंटल एलइडी लाइट्स स्लाइड पर THAR.e लिखा हुआ है. इसमें एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे वहीं इंटीरियर के पैमाने पर देखा जाए तो इसमें बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलेगा.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वजन के बैट्री पैक को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि इसमें बड़ी बैट्री पैक मिलेगी और सिंगल चार्ज में यह 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

Share on