UPI Daily Limit: एक दिन में UPI से कितना रुपया भेज सकते हैं? क्या है पैसे भेजने का लिमिट; जानिए

UPI Daily Limit: पहले जब भी लोगों को पैसे भेजने होते थे तो उन्हें बैंक जाना पड़ता था. बैंकों में लंबी लाइन में लगकर पैसे भेजने पड़ते थे, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब डिजिटल जमाना आ गया है जिससे लोग घर बैठे ही पैसे भेज सकते हैं. अब पैसों का ट्रांसफर बेहद आसानी से हो जाता है. यूपीआई के माध्यम से लोग मिंनटो में पैसे दूसरे जगह भेज देते हैं. लेकिन यूपीआई के जरिए पैसे भेजने का भी एक लिमिट है. आगे जानते हैं क्या है लिमिट….

यूपीआई के जरिए क्या है डेली पैसे भेजने का लिमिट

आजकल लोग पैसे भेजने के लिए बैंक नहीं जाते हैं बल्कि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. नेट बैंकिंग से आसानी से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. यूपीआई के जरिए भी लोग पैसे भेजते हैं लेकिन आपको पता है आप यूपीआई के जरिए एक लिमिट तक ही पैसा भेज सकते हैं.

यूपीआई का डेली लिमिट 1 लाख है. भारत में यूपीआई के लिए गूगल पे, फोनपे अमेजॉन पे और बहुत सारी पेमेंट एप चलती है. आप अगर सोच रहे हैं कि ₹100000 से ज्यादा का पेमेंट रोजाना कर लेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप रोजाना ₹100000 ही भेज सकते हैं चाहे वह कोई भी अप हो.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

यूपीआई इस्तेमाल के मामले में भारत है सबसे आगे (UPI Daily Limit )

2016 में भारत में यूपीआई को लांच किया गया था और अब यूपीआई सिस्टम भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में चल रहा है. भारत के साथ ही यूपीआई फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका भूटान, ओमान, कतर, रूस और मॉरीशस जैसे देशों में चलता है. यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई द्वारा संचालित किया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में यूपीआई के माध्यम से 1.53 ट्रिलियन डॉलर का लेनदेन किया गया था.

Share on