हार्दिक पंड्या हुए World Cup से बाहर, भारतीय टीम को दोहरा झटका; इस खिलाड़ी को मिला मौका

Hardik Pandya World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट एंकल की वजह से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके जगह नए गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। बता दे कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान 19 अक्टूबर को चोट लग गई थी। जिसके बाद वे  आराम कर रहे थे। बीसीसीआई की तरफ से पिछले दिनों चोट के लेकर कहा गया था कि उनकी चोट में सुधार हो रहा है। लेकिन अब उनकी बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से बाहर होना किसी दोहरे झटके से कब नहीं है क्योंकि उनके बाहर होने से टीम में सिर्फ पांच ही गेंदबाज खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बाद शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिला है। बैट्समैन के तौर पर सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में अभी खेल रहे है।

ये भी पढे- VIDEO: गिल के आउट होते ही लटक गया सारा का मुँह! विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ बोलिंग करते समय चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत से मैदान से बाहर जाना पड़ गया था। अभी तक हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए है। बैटिंग के लिए जब बारी आई तो उन्होंने 11 रन की नवाद पारी खेली।

whatsapp channel

google news

 

कौन है प्रसिद्ध कृष्णा

बता दे की प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय तेज गेंदबाजी स्क्वाड मे जगह बनाने के लिए काफी प्रत्यास्पर्धा कर रहे हैं। यह भारतीय गेंदबाज के पेस अटैक का भविष्य कहे जा रहे हैं। प्रसिद्ध ने भारत के लिए 19 T20 मैच खेले हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था। इस सीरीज में प्रसिद्ध डेविड वॉर्नर  का विकेट भी झटके थे। उन्होंने पांच ओवर में 45 रन देखकर एक विकेट लिए थे। आने समय मे देखना होगा कि ये वर्ल्ड कप मे क्या कुछ कर पाते है।

Share on