कौन हैं सिंगर अभिलिप्सा पांडा, जिनके ‘हर हर शंभू’ गाने को गाकर फरमानी नाज रातों-रात हुई फेमस

सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) का नाम इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों में छाया हुआ है। दरअसल बीते दिनों फरमानी नाज ने शिव भजन हर-हर शंभू (Har-Har Sambhu) गाया था, जिसके बाद से वह विवादों में घिरी हुई है। फरमानी के इस भजन को लेकर उलेमाओं ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मुस्लिम होकर यह भजन गाना गलत है और यह इस्लाम के खिलाफ है। ऐसे में जहां यह बात खासा सुर्खियां बटोर रही है कि हर-हर शंभू गाना फरमान नाज ने गाया है, लेकिन सच ये है कि असल में ये गाना उड़ीसा की रहने वाली सिंगर अभिलिप्सा ने 2 महीने पहले गाया था। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। इस गाने को लेकर यूट्यूब (Abhilipsa Panda Youtube Channel) पर उनके अच्छे खासे व्यूज भी है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि कौन है अभिलिप्सा पांडा (Who is Abhilipsa Panda), जिनके गाने ने फरमानी नाज को रातों-रात स्टार बना दिया।

कौन है अभिलिप्सा पांडा

Who is Abhilipsa Panda

अभिलिप्सा पांडा ने हाल ही में एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें संगीत विरासत में मिला है। वह मात्र 4 साल की थी, तब से संगीत सीख रही है। उन्होंने साल 2015 में एक इंस्टिट्यूट से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा है। इसके अलावा वह कई सालों तक ओडिशा क्लासिक संगीत भी सीख चुकी है। हालांकि कुछ कारणों के चलते उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया था। अभिलिप्सा पांडा के मुताबिक उनके माता-पिता और दादा-दादी सभी संगीत की कला से जुड़े हुए हैं। उनके दादा ओडिशा के फेमस कथाकार भी रह चुके हैं।

अभिलिप्सा पांडा ने गाया है हर-हर शंभू

हर-हर शंभू भजन से फेमस हुई अभिलिप्सा पांडा 8 अलग-अलग भाषाओं में गाने गाती हैं। अभिलिप्सा पांडे का कहना है कि म्यूजिक उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब वह छोटी थी तो उनकी नानी उन्हें मंत्र सिखाया करती थी। धीरे-धीरे उन्होंने जब मंत्रों को एक सुर में गाया तो उनके परिवार को उनकी कला का एहसास हुआ। वहीं से अभिलिप्सा पांडा की संगीत जर्नी शुरू हो गई। अभिलिप्सा ने बताया कि मैं जिन बातों को कहकर नहीं समझा पाती, उसे म्यूजिक के जरिए लोगों तक पहुंचा देती हूं।

whatsapp channel

google news

 

Who is Abhilipsa Panda

गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है अभिलिप्सा पांडा

अभिलिप्सा को सिर्फ संगीत में ही महारथ हासिल नहीं है, बल्कि वह कई दूसरी एक्टिविटीज में भी निपुण है। अभिलिप्सा ने नेशनल लेवल कराटे में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा उनके पास ब्लैक बेल्ट भी है। अभिलिप्सा ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हीे डांस करना भी बेहद पसंद है। अभिलिप्सा ने सुनिधि चौहान को संगीत की दुनिया में अपनी प्रेरणा बताया।

7 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है हर-हर शंभू

हर-हर शंभू का ओरिजिनल गाना दो महीने पहले अभिलिप्सा ने गाया था। इस गाने को उन्होंने जीतू शर्मा के साथ मिलकर गाया था। इस गाने में मंत्रों के उच्चारण के साथ उन्होंने इसे अपने सुर संगीत से सजाया था। अब तक अभिलिप्सा के हर-हर शंभू गाने को 7 करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं।

Share on