Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव का यह रिकॉर्ड ‘अटल’, नहीं तोड़ पाया कोई भारतीय गेंदबाज, जहीर-शमी सब हैं दूर

Kapil Dev Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में बड़े से बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कपिल देव के कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आज 6 जनवरी को कपिल देव अपना 65 वा जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर आज हम उनके बारे में कुछ खास बात बताने वाले हैं.

कपिल देव का यह रिकॉर्ड है ‘अटल’ (Kapil Dev Birthday)

कपिल देव टीम इंडिया के सबसे बड़े क्रिकेटर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर है. उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. क्रिकेटर ने 356 इंटरनेशनल मुकाबले में 687 विकेट झटके हैं और 24 बार वह पांच विकेट ले चुके हैं. कई बार कपिल देव 10-10 विकेट भी ले चुके हैं.

दूसरे नंबर पर है जहीर खान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर खान है जहीर खान ने 303 मुकाबले में 597 विकेट लिया है. जाहिर खान ने इस दौरान बार-बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है.भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 296 मैच में 551 विकेट लिया है. मोहम्मद शमी भी अपने करियर में काफी कमल की बोलिंग किए हैं और उन्होंने 245 माचो में 448 विकेट लिया है.

कपिल देव की कप्तानी में इंडिया जीता था वर्ल्ड कप

1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार इंडिया टीम वर्ल्ड कप जीता था. इस दौरान कपिल देव ने बल्लेबाजी और बोलिंग दोनों में कमाल दिखाया था. उन्होंने 131 टेस्ट मैच में 8248 रन बनाया और इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 27 अर्धशतक लगाया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: T20 World Cup 2024 Schedule: T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन है भारत-पाकिस्तान मैच

कपिल देव ने 225 वनडे मुकाबले में 3783 रन बनाया है और इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्ध शतक उन्होंने लगाया है. कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबार्ड 175 रन रहा है. उन्होंने घरेलू मैच में भी काफी कमाल दिखाया है.

Share on