T20 World Cup 2024 Schedule: T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन है भारत-पाकिस्तान मैच

T20 World Cup 2024 Schedule: इस साल जून में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप मुकाबले का शेड्यूल जारी हो गया है. 2024 के T20 वर्ल्ड कप मैच में टोटल 55 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और USA के टोटल 9 मैदाने पर यह मैच आयोजित होंगे. T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआती मुकाबला मेजबान USA और कनाडा के बीच 1 जून को होना है. T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

नए फॉर्मेट में आयोजित होगा इस बार का T20 वर्ल्ड कप

भारत के सभी ग्रुप मैच USA में आयोजित होने वाले हैं. भारत T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क में करेगा जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. T20 वर्ल्ड कप 2024 एक नए फॉर्मेट में आयोजित होने वाला है जिसमें पहली बार 20 टीम में शामिल होने वाली है.

Also Read:

T20 World Cup 2024 ग्रुप

  • Group A: भारत,पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
  • Group B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  • Group C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  • Group D : साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल- T20 World Cup 2024 Schedule

  • टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
  • शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  • रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  • रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  • सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  • सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  • मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  • मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  • बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  • बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  • गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  • गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  • शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  • शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  • शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  • शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  • शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  • रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  • सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  • मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  • मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  • मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  • बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  • बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  • गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  • गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  • गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  • शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  • शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  • शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  • शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  • शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  • शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  • रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  • रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  • रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  • सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  • सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
  • बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  • बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  • गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
  • गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  • शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  • शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  • शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  • शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  • रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
  • रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  • सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  • सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
  • बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
  • गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  • शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

whatsapp channel

google news

 
Share on