कभी गुरुद्वारे में कीर्तन गा अपना गुजारा करता था यह पंजाबी सिंगर, अब है बड़ा नाम, करोड़ों मे है संपत्ति

Daljit Dosanjh Birthday : पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बिना किसी गॉडफादर के ही उन्होंने पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है. दलजीत दोसांझ के निजी जिंदगी के बारे में फंस को खास पता नहीं है लेकिन आज हम उसके बारे में आपको बताने वाले है. दलजीत दोसांझ पंजाबी के सबसे महंगे और अमीर स्टार में से एक है तो आईए जानते हैं उनके नेटवर्क के बारे में.

Daljit Dosanjh

कभी गुरुद्वारे में कीर्तन करते थे दलजीत दोसांझ (Daljit Dosanjh Birthday)

दलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 में पंजाब के जालंधर में हुआ था. उन्होंने अपने गांव से ही अपनी पढ़ाई लिखाई पुरी की और फिर वह लुधियाना चले गए. उनके पिता रोडवेज में काम करते थे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी.

Daljit Dosanjh old photos

ऐसे में अपने घर के लोगों का सहारा बनने के लिए वह गुरुद्वारा में कीर्तन करने लगे और साथ ही क्लासिकल सिंगिंग सीखने लगे. ऐसे में वह गुरुद्वारे में कीर्तन करने के बाद ही शादी में छोटे-मोटे फंक्शन में वह गाना गया करते थे.

दलजीत दोसांझ खुद को सीमित नहीं रखना चाहते थे ऐसे में उन्हें पैसे जोड़कर अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा ऐडा’ रिलीज किया और लोगों को यह बड़ा पसंद आया. उसके बाद उन्होंने हनी सिंह के साथ मिलकर गाना गया और यहीं से उनकी अलग पहचान बनने लगी. धीरे-धीरे सिंगर काफी मशहूर हो गए और अपनी एक अलग पहचान बना ली.

whatsapp channel

google news

 
Daljit Dosanjh Birthday

करोड़ों में है दलजीत दोसांझ की संपत्ति

दलजीत दोसांझ ने न केवल पंजाब बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया है और उन्होंने सुरमा, उड़ता, पंजाब फिल्लौरी और गुड न्यूज़ जैसे फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया है. उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है और आज उनके पास 150 से 160 करोड़ तक की संपत्ति है. 1 साल में वह 12 करोड रुपए कमाते हैं.

Also Read: महल की तरह आलीशान घर में रहते हैं मनोज बाजपेई, घर का कोना-कोना है खूबसूरत, देखें !

विदेशो में भी है दलजीत दोसांझ का घर

दलजीत दोसांझ अपने लविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं और वह करोड़ों का कार रखते हैं. इसके साथ ही भारत में भी उनके पास कई लग्जरी घर है.उनके पास लंदन, कनाडा और कैलिफोर्निया जैसे शहर में भी करोड़ों का घर है और उनका एक एनजीओ भी चलता है.

Share on