Sarkari Naukri : बिहार सरकार ने कई विभागों में निकाली बंफर बहाली, कैबिनेट बैठक मे अहम फैसला

बिहार सरकार (Bihar Government) ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) के दौरान एक अहम फैसला लिया, जिसके मद्देनजर राज्य के कई विभागों में बंपर बहाली का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के दौरान कई अहम पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही कई अलग-अलग विभागों में कुल 1204 पदों पर बंपर बहाली (Government Jobs Vacancy In Bihar) का ऐलान किया गया। बता दे इस बैठक में कुल 23 प्रस्तावों को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई है।

बिहार सरकार ने किन पदों पर देगी सरकारी नौकरी

कई विभागों में बिहार सरकार के बंपर बहाली के फैसले के मद्देनजर साइबर डीआईजी का नया पद बनाया गया है। इसके साथ ही एसपी (साइबर) अनुसंधान एवं अभियान और एसपी प्रशिक्षण (साइबर) पोर्टल एवं समन्वय के 2 पद भी सृजित किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस उपाध्यक्ष (साइबर) के 16 और पुलिस निरीक्षक के 226 नए पदों, को कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिली है। पुलिस निरीक्षक (प्रवाचक) के तीन, पुलिस अवर निरीक्षक के चार, आशु सहायक अवर निरीक्षक के 16 सिपाही के 44 और चालक सिपाही के 93 पदों को बिहार सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए 16 पदों पर बहाली की जाएगी। वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद 2 वर्ष के लिए और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 5 श्रेणी में 9 पद सृजित करने के फैसले को बिहार कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

178 अन्य पदों पर बहाली की मिली मंजूरी

इसके अलावा कैबिनेट के अवर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि बुडको को में इंजीनियर के लिए 178 पद सृजन की स्वीकृति सरकार की ओर से दी गई है। मुख्यालय व प्रमंडल स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए निबंधन सेवा के जिला अवर निरीक्षक के दो एवं अवर निरीक्षक के 9 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके साथ ही राज्यपाल सचिवालय में निगम वर्गीय लिपिक के 1 पद पर भी बहाली की स्वीकृति दी गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on