Godhan Nyay Yojana: सरकार खरीद रही गोमूत्र और गोबर, जान‍िए एक लीटर के क‍ितने रुपये म‍िलेंगे आपकों

किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार (Central And State Government) कई तरह की योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भी केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है। हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) ने भैंस का गोबर और गोमूत्र को खरीदने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कहा एनडीडीबी (NDDB) की सब्सिडियरी कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड (NDDB Mrada Ltd.) किसानों के पशु का गोबर खरीद कर उससे बिजली, गैस एवं जैविक खाद बनाने का काम करेगी।

छत्तीसगढ़ में शुरु हुआ गोबर-गौमूत्र खरीदने का काम

इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के हरेली पर्व के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Bhaghel) ने गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के मद्देनजर गोमूत्र खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें राज्य में पहले से ही कई जगहों पर गोबर की बिक्री हो रही थी। वही अब सरकार ने गौमूत्र खरीदने का काम भी शुरू कर दिया है। सरकार की इस पहल का एकमात्र उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।

कितने रुपये लीटर बिकता है गौमूत्र

जानकारी के मुताबिक गोमूत्र की बिक्री करने वाले किसानों से ₹4 प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदा जाएगा। सरकार की इस पहल से आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूती मिलेगी। बता दे छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से पहले से ही पशुओं का गोबर खरीद रही है। इसके लिए ₹2 किलो की दर से सरकार की ओर से भुगतान भी किया जाता है, वही अब सरकार गोमूत्र ₹4 प्रति लीटर खरीद रही है।

Also Read:  आ गई पीएम क‍िसान सम्मान न‍िध‍ि की 11वीं किस्त, इस बार सरकार किसान क्रेडिट कार्ड भी दे रही !

सीएम भूपेश बघेल ने की अपील

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि देश के अन्य राज्य भी इस योजना को धीरे धीरे अपनाने लगेंगे। इससे उनके राज्य के किसानों की आय बढ़ेगी एवं उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूती भी मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on