बिहार को मिलेगी 2 एयरपोर्ट की सौगात, इन जिलों में हवाई उड़ान भरना होगा आसान

Muzaffarpur And Raxaul Airport: उत्तर बिहार के दो बंद पड़े हवाई अड्डे से उड़ान भरने का सपना सच करते हुए बिहार सरकार बिहार वासियों को जल्द ही नई सौगात देगी। इस दौरान इन दोनों हवाई अड्डों को प्राथमिक तौर पर चालू करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है। बता दे इस लिस्ट में मुजफ्फरपुर के पताही में स्थित हवाई अड्डा और रक्सौल हवाई अड्डा शामिल है। मौजूदा समय में बिहार की राजधानी पटना के अलावा गया और दरभंगा एयरपोर्ट से ही लोग यात्रा कर पाते हैं, लेकिन जल्द ही इन दोनों हवाई अड्डे से हवाई सफर शुरू होने के बाद लोग यहां से भी हवाई उड़ान भर पाएंगे।

बिहार को मिलेगी 2 नए एयरपोर्ट की सौगात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिन पहले ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी कैप्टन संजय मिश्रा और अश्विनी एस ठाकरे के साथ अन्य अधिकारियों की टीम ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों संग इन हवाई अड्डों को जल्द से जल्द चालू कराने के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान इन हवाई अड्डे से उड़ान की संभावना की जांच को लेकर दो दिवसीय दौरा भी किया गया।

बता दें कि प्राधिकरण की ओर से टीम का नेतृत्व कर रहे कैप्टन संजय मिश्रा ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पताही और रक्सौल हवाई अड्डे में दिलचस्पी दिखाने वाली कंपनी दोनों हवाई अड्डों की स्थिति से अवगत हो गई है। कंपनी के साथ मंत्रालय का अनुबंध अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। उसके बाद दोनों हवाई अड्डे कंपनियों को सौंप दिए जाएंगे।

जांच के आधार पर मंत्रालय लेगा फैसला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन हवाई अड्डों पर आधारभूत संरचना से पहले दोनों जगह पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। वहीं दोनों हवाई अड्डे से सेवा एक साथ शुरू करने का फैसला मंत्रालय ने लिया है। इस मामले में कागजी प्रक्रिया के साथ-साथ उड़ान की संभावना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on