मकान बनवा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, धड़ाम से गिरा सरिया और सीमेंट का रेट, जाने आज का भाव

अपने सपनों की घर बना रहे लोगों के लिए मई का महीना सुकून देने वाला है। दिन प्रतिदिन सरिया के रेट में गिरावट हो रही है। सोमवार के दिन भी सरिया के रेट में प्रति टन 3000 रुपए की कमी आई। प्रतिष्ठित कंपनी के सरिया की कीमत 71000 रुपए प्रति टन जतिन लोकल कंपनी की सरिया के रेट 67000 रुपए प्रति टन के हिसाब से बाजार में बिक रहा है। कुल 7000 रुपए प्रति टन सरिया के रेट में गिरावट एक सप्ताह के अंदर पंजाब में हुआ है जिससे घर बनवा रहे लोगों को सुकून मिला है।

सीमेंट

रविवार को प्रतिष्ठित कंपनी के सरिया की कीमत 74000 रुपए प्रति टन थी जबकि लोकल कंपनी के सरिया 71000 रुपए प्रति टन थे। महंगाई के दौर में अपने मकान बनाने की ड्रीम देख रहे लोगों के लिए यह गर्मी के दिनों में फुहारे जैसा है। कीमत में कमी होने से व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिला है। सरिया के साथ ही सीमेंट के कीमत में भी यही कमी देखी जा रही है। कई कंपनियों ने अपने सीमेंट के रेट में 10 रुपए प्रति बोरी कम कर दिया है। इससे पहले सीमेंट की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से लोगों का हाल बेहाल हो गया था।

सरिया

लगातार गिर रहे दोनों के दाम 

बताते चलें कि भवन निर्माण से संबंधित सामग्री की मांग में काफी सुस्ती आई है जिसके चलते दिन प्रतिदिन सरिया और सीमेंट सहित अन्य चीजों की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है। एक महीने पहले इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। केंद्र की सरकार ने कीमत घटाने के लिए दूसरे देशों से आने वाले कच्चा उत्पादों और स्टील पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है। इसके साथ ही आने वाले आयात पर सेस लगेगा। जिसे स्टील का आयात नियंत्रित रहेगा और घरेलू उद्योग हेतु स्टील भी बाजार में उपलब्ध रहेगा। इससे लोगों को लाभ मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on