खुशखबरी! पटरी पर दौड़ेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, देखें रुट से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी

Delhi-Meerut Rapid Rail Route: दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल में सफर करने का सपना जल्द ही अब पूरा होने वाला है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाद, दुहाई और दुहाई डिपो प्रायोरिटी सेक्शन में कुछ हफ्ते में ही चालू हो जाएगा। इसी के साथ दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रेपिड ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के क्षेत्र परिवहन निगम के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी साझा की है। इस दौरान उन्होंने एक वर्कशॉप को संबोधित करते हुए इस प्रोजेक्ट की डिटेल के बारे में बताया। उन्होंने कहा यह प्रोजेक्ट हाई क्वालिटी ट्रांजैक्ट सर्विसेज के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता है।

वह इस दौरान मौके पर मौजूद एनसीआरटीसी निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा हम बहुत जल्द एक परिवर्तनकारी प्रेजेंट प्रोजेक्ट के बेहद करीब है। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस परियोजना पर 17 किलोमीटर या प्राथमिकता वाला खंड कुछ ही हफ्ते में चालू हो जाएगा।

दिल्ली एनसीआर में दौड़ेगी सबसे हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेनें

बता दे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट हाई क्वालिटी ट्रांजिट सर्विस के मामले में भूमिका निभा रही है। वहीं विनय कुमार सिंह के मुताबिक यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाली इंटरसिटी कंप्यूटर्स ट्रेनें चलाई जाएंगी। NCRTC और RAPIDX नाम से चलाई जाने वाली सेमी हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार का एक ज्वाइंट वेंचर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर NCRTC के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस कॉरिडोर पर सुरक्षा निरीक्षण किया गया था और मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने रैपिड रेल के संचालन को मंजूरी दी है।

बता दे NCRTC का लक्ष्य साल 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को जनता के लिए चालू करना है। हालांकि इस दौरान साहिबाबाद-गाजियाबाद और डिपो सहित 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड को कुछ हफ्ते में चालू कर दिया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

हर 5 मिनट में मिलेगी रैपिड रेल (Delhi-Meerut Rapid Rail)

बता दे दिल्ली से मेरठ तक इसके पूरे कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रेल सेवा के शुरू होने से रोजाना 8,00,000 यात्रियों को आरामदायक सफर करने की सुविधा मिलेगी। बता दे इस रैपिड रेल सिस्टम में ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी। इसके साथ ही हर 5 से 10 मिनट में आपके लिए ट्रेन उपलब्ध होगी। इस कॉरिडोर की मदद से दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी 55 मिनट में तय की जा सकेगी फिलहाल सड़क में यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगेंगे।

बता दे रैपिड रेल की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज रफ्तार है, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। हालांकि इसके परिचालन के दौरान इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा नोटिस की गई है। वहीं 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में से 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली और 68 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में होगा। बता दे कि टिकट की कीमत को लेकर अब तक कोई ऑफिशल जानकारी साझा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन खुलने के 10 मिनट बाद तक सीट पर नहीं पहुंचे तो कैंसिल हो जायेगी टिकट? जानें क्या है रेलवे का नया नियम

Share on