Gold Price: सोने के रेट में फिर हुई बढ़ोतरी, 69000 के करीब पहुंच सोना चांदी के रेट में भी हुई बढ़ोतरी

Gold Price: ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. एक बार फिर से सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिर से सोने की रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सोने के रेट में 0. 45% यानी की 305 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी होने वाली है.

सोने के साथ आज चांदी के कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चांदी 480 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से महंगा होकर 76011 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में सोना 2250.79 प्रति औन्स पर और परिवर्तित दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत में 22 कैरेट सोने की रेट 6361 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने का रेट 6939 रुपए प्रति ग्राम है.

जानिए आज मेट्रो सिटी में सोने का रेट(Gold Price)

रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार को शुरुआती करो बर में 10 ग्राम सोना 24 कैरेट की कीमत 69390 रुपए पर पहुंच गया. वही प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63610 देखने को मिली. बात अगर मुंबई की करें तो आज 10 ग्राम 24 काह वाले सोने का रेट कोलकाता और हैदराबाद की कीमत के बराबर ही है.

दिल्ली में 10gram 24 कैरेट सोने की कीमत 69,540 रुपये, बेंगलुरु में 69,390 रुपये और चेन्नई में 70,430 रुपये है. मुंबई में 10ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 63,610 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,760 रुपये, बेंगलुरु में 63,610 रुपये और चेन्नई में 64,560 रुपये है. हालांकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 78,700 रुपये रही.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

अन्य शहरों में सोने की कीमत


बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,160 रुपये हो गयी है. जबकि, 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत गुजरात के अहमदाबाद में 69,160 रुपये, पुणे में 69,110 रुपये, लखनऊ में 69,260 रुपये, जयपुर में 69,260 रुपये और चंडीगढ़ में 69,160 रुपये है.

Share on