50MP कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Realme का शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स में आईफोन को देता है टक्कर

Realme 12X 5G: रियलमी के फोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.मार्केट में एक से बढ़कर एक रियलमी का स्मार्टफोन मौजूद है. एक बार फिर से रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. रियलमी के इस स्मार्टफोन का नाम Realme 12X 5G ह. यह स्मार्टफोन वाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में पेश किया गया है.

आपको बता दे की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12000 से काम की कीमत में लॉन्च किया है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के कीमत और स्पेस के बारे में जानकारी देंगे.

Realme 12X 5G

Processor – Mediatek Dimensity 6100+ 5G Chipset VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया गया है और इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज तक सीपीयू और ARM G57 MC2 GPU के साथ आया है.

whatsapp channel

google news

 

DISPLAY – रियलमी फोन 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट और 950nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है.

DESIGN– Realme 12X 5G स्मार्टफोन काफी पतला स्मार्टफोन है. इसमें विशेष प्रकार का फीचर्स मिलेगा.

रैम और स्टोरेज- रियलमी फोन 4GB/6GB/8GB LPDDR4 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

BATTERY – रियलमी फोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा.

CAMERA – रियलमी का न्यूली लॉन्च्ड फोन 50MP AI Camera के साथ लाया गया है। फोन 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा औऱ 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

Price Details: कंपनी के द्वारा ऐसे स्मार्टफोन को तीन तरह के कीमतों में पेश किया गया है.

4GB+128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.


6GB+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है.


8GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपयेमें लॉन्च किया गया है.

Share on