Global Investors Meet: पटना मे जुटेगी दुनिया भर की कंपनियां, उधोगों की आएगी बहार! जाने डीटेल्स

Global Investors Meet: बिहार की राजधानी पटना में 13 और 14 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होने वाला है। इसमें 600 कंपनियां भाग लेगी और इसमें 400 कंपनियां बाहर की है। 12 देश के कंपनियों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। इस बात की जानकारी उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने दिया। ग्लोबल इन्वेस्टेड सबमिट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि” ब्रिटानिया, गोदरेज, पतंजलि, फॉक्सकॉन एमडी टाइगर, एनालिस्ट आईटीसी, अदानी आदि कंपनियां इसमें भाग लेगी।

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने जानकारी दिया कि इस आयोजन का एक बहुत बड़ा मकसद है। इसका मुख्य मकसद है कि बिहार के उद्यमियों को विभिन्न औद्योगिक नीतियों से रूबरू कराना है। बिहार सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई है जिससे निवेशक आज के समय में आकर्षित हो रहे हैं।

Global Investors Meet: उधोगों की आएगी बहार!

इन नीतियों का सबसे बड़ा मकसद है कि बिहार में निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा मिले। उन्होंने जानकारी दिया कि कारोबारी और खास करने रियासतों की सुविधा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 को बनाया है। इस नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में इंग्लैंड कंटेनर डिपो की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पटना के पास बिहटा में एक इनलैंड कंटेनर डिपो की शुरुआत करने की कोशिश की जा रही है। बता दे कि निर्यात के लिए अपने उत्पाद कंटेनर डिपो तक लाना होगा जहां उन्हें कस्टम क्लीयरेंस और अन्य मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इंलैंड कंटेनर डिपो में कस्टम अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इसके वजह से क्लीयरेंस का काम काफी आसान हो जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, दो पहिया गाड़ियों के खरीद पर मिलेगी बड़ी छूट, रोड टैक्स में भी मिलेगा डिस्काउंट

बिहार सरकार चाहती है कि निजी क्षेत्र में काम से कम चार पांच और इनलैंड कंटेनर डिपो का निर्माण किया जाए। लॉजिस्टिक पॉलिसी के अंतर्गत कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत रेल द्वारा माल की धुलाई की जाती है और साथ ही साथ मौजूद भंडारण इकाइयों और लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाता है। पहली बार बिहार में इतने बड़े समेत का आयोजन किया जा रहा है।

Share on