पुलिस की वर्दी पर लगे स्टार का मतलब, बैज और रंग की पट्टी के हिसाब से होती है रैंक, जानें कैसे

police uniform symbols: हम जब भी पुलिस वालों को देखते हैं तो यह बात अक्सर नोटिस करते हैं कि उनकी वर्दी पर लगे स्टार के साथ-साथ उनकी वर्दी के रंग में भी अंतर होता है। इस दौरान किसी की वर्दी में तीन स्टार लगे होते हैं, तो किसी की वर्दी में 2 स्टार… किसी की वर्दी पर बैज लगा होता है, तो किसी की वर्दी पर लाल-नीले रंग की पट्टी मिलती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हर सिपाही की वर्दी पर लगे इन तमको की पहचान उनकी रैंक से होती है। पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद डीआईडी का होता है और सबसे छोटा पद एक पुलिस कॉन्स्टेबल का होता है। ऐसे में आइए हम आपको इन पदों की रैंक और उन पर लगे स्टार के बारे में डिटेल में बताते हैं।

पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)

यह बात हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि पुलिस पद में पुलिस कांस्टेबल का पद सबसे छोटा होता है। इस लिए कॉन्स्टेबल को सादी यूनिफार्म दी जाती है, जिस पर एक भी बैज या स्टार नहीं लगा होता है।

सीनियर पुलिस कांस्टेबल (Senior Police Constable)

कॉन्स्टेबल के ऊपर सीनियर कॉन्स्टेबल का पद होता है, जिसकी वर्दी पर बैज के जगह पर काले रंग की पट्टी लगी होती है। इसके साथ ही इसके ऊपर पीले रंग की भी पट्टी होती है, लेकिन कुछ राज्यों में बैच पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है।

हेड कांस्टेबल (Head Constable)

कॉन्स्टेबल में सबसे बड़ा पद एक हेड कांस्टेबल का ही होता है। हेड कांस्टेबल की वर्दी पर काले रंग की पट्टी पर पीले रंग की जो पट्टी लगी होती है। वहीं कुछ राज्यों में यह पट्टी लाल रंग की पट्टी के ऊपर तीन काली पट्टी के तौर पर लगी होती है।

whatsapp channel

google news

 

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector)

इंस्पेक्टर को एएसआई यानी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी कहते हैं। हेड कांस्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है। एएसआई की वर्दी पर एक लाल और एक नीले रंग की पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है।

सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)

SI यानी सब इंस्पेक्टर… बता दें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के ऊपर सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है। इन्हें भी एएसआई के पद से ही संबोधित किया जाता है। इनकी वर्दी पील-लाल और नीले रंग की पट्टी के साथ दो स्टार लगे होते हैं।

इंस्पेक्टर (Inspector)

इसके बाद इंस्पेक्टर का पद आता है, जिसके जिम्मे थाने का इंचार्ज सौंपा जाता है। पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है, जो थाने में सबसे बड़े पद पर नियुक्त माना जाता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और एक नीली स्ट्रिप होती है, जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं।

Share on