10 हजार से कम कीमत मे लीजिये iPhone 14 Pro जैसा फीचर का मज़ा, पहली सेल मे मिल रहा बंफर डिस्काउंट

Realme Narzo N53 Price: रियल मी ने इस महीने अपने NARZO सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Realme Narzo N53  है। इस फोन का आज यानी कि 24 मई को पहली सेल है। फोन का 12 बजे दोपहर से सेल शुरू हो गई है। पहले सेल में इसमें कई सारे डिस्काउंट ऑफर और कई बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आपका बजट 10000 से कम का है (smart phone under 10000) और आप 4G फोन चाहते हैं तो इसे आप ट्राई कर सकते हैं

Realme Narzo N53  मे ऑक्टाकोर Unisoc प्रॉसेसर  मिलता है, वहीं यह फोन दो  कलर कंबीनेशन के साथ-साथ दो स्टोरेज capacity के साथ आता है। इसमें iPhone 14 Pro के डायनैमिक आईलैंड जैसे मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है.आइये जानते है Realme Narzo N53 की पूरी डिटेल्स   

फोन की कीमत और ऑफर? 

सबसे पहले इसकी कीमत की बात कर लेते हैं – Realme Narzo N53 जिसे दो कलर ऑप्शन- फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड में लाया गया है  आप Amazon से खरीद सकेंगे. इस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में काहै. बता दें कि इस फोन की सेल Amazon पर दोपहर 12 बजे से  शुरू हो गई है ।

Realme Narzo N53  क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

  • Realme Narzo N53 डिस्प्ले 6.74-inch,स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट स के साथ
  • Realme Narzo N53 प्रॉसेसर –  ऑक्टाकोर Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल

फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है. यह  Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।  iPhone 14 Proवाला डिवाइस डायनैमिक आईलैंड जैसे मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है. Realme Narzo N53 के कैमरे कि बात करे तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP दिया गया है । फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Realme Narzo N53 की बैटरी  5000mAh की है जो  33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें साइड माउंटेड  फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.   

whatsapp channel

google news

 
Share on