साजिद से शादी के लिए दिव्या भारती ने बदला था धर्म, मौत के कुछ देर पहले एक्ट्रेस के साथ हुआ था ऐसा !

Divya Bharti Special Story: दिव्या भारती 90 के दशक की बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी खूबसूरती के चर्चे उस दौर में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। यही वजह थी कि दिव्या भारती बेहद कम समय में फिल्मों के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गई थी। अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। बेहद कम उम्र में कैरियर शुरू करने के बावजूद भी दिव्या भारती ने बेहद कम समय में बैक-टू-बैक कई फिल्में की थी। इतना ही नहीं एक साल तो ऐसा भी आया था जब उन्होंने एक साथ 14 फिल्मों को साइन किया था।

Divya Bharti

गोविंदा के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में रखा कदम

दिव्या भारती ने साल 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया। हालांकि बता दें कि इससे पहले वह तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी थी, जहां दिव्या की खूबसूरती और उनके भोलेपन ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया था और उनकी यही खूबसूरती और सादगी उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री तक खींच कर ले आई थी। दिव्या भारती की पहली सफल फिल्म गोविंदा के साथ शोला और शबनम थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था।

18 की उम्र में शादी 19 में मौत

19 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को 5 अप्रैल 1993 को अलविदा कहने वाली दिव्या भारती का जब निधन हुआ तो वह शादीशुदा थी। दरअसल 18 साल की होते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियावाला ने उनसे शादी कर ली थी। दिव्या ने 18 साल की उम्र में शादी ही नहीं की, बल्कि साजिद नाडियावाला के लिए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया था और दिव्या से सना नाडियावाला बन गई थी।

whatsapp channel

google news

 

Divya Bharti

मौत से पहले दिव्या के साथ क्या हुआ था?

19 साल की उम्र में अचानक से दिव्या भारती की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। वहीं मौत के बाद यह खबरें काफी तूल पकड़ती नजर आए कि दिव्या छोटी सी उम्र में ही ड्रग्स लेने लगी थी। हालांकि इन खबरों पर उनकी मां ने सफाई देते हुए कहा था कि वह कभी भी ड्रगस नहीं लेती थी। हां यह जरूर सच है कि उन्होंने उस दिन रम पी थी। कई सालों तक दिव्या भारती की मौत के मामले में जांच पड़ताल होती रही, लेकिन किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ। तो साल 1998 में केस बंद हो गया।

Divya Bharti

दिव्या भारती अपनी मौत वाले दिन ही शूटिंग खत्म कर चेन्नई से मुंबई लौटी थी। शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। रात को करीब 10:00 बजे मुंबई के पश्चिम अंधेरी वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट के पांचवें महले पर उनके घर में कुछ दोस्त आए थे। इस दौरान दिव्या भारती ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। उस वक्त दिव्या की नौकरानी किचन में खाना बना रही थी और वही खिड़की के पास बैठी दिव्या उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रही थी।

तभी नशे में धुत दिव्या का हाथ फिसल गया और बिना ग्रिल वाली खिड़की से वह सीधे नीचे जा गिरी। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई। आनन-फानन में उन्हें कपूर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद जैसे ही उन्हें एमरजैंसी वार्ड में ले जाया गया, वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Divya Bharti

सवालों के घेरे में रहे साजिद नाडियावाला

दिव्या की मौत के बाद साजिद नाडियावाला पर भी कई गंभीर आरोप लगे। जांच पड़ताल में साजिद नाडियावाला के खिलाफ कभी कुछ नहीं मिला। साजिद नाडियावाला आज भी दिव्या भारती से बेहद प्यार करते हैं और यही वजह है कि वह अपनी वॉलेट में आज भी दिव्या भारती की तस्वीर को रखते हैं। इतना ही नहीं वे दिव्या के परिवार को अपना ही परिवार मानते हैं।

Share on