जानिए क्या होता है रामा और श्यामा तुलसी में अंतर? दोनों में कौन मानी जाती है घर के लिए शुभ

Dharm Visesh: तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. हिंदू धर्म के हर घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है और सनातन धर्म में इसका एक अलग स्थान है. तुलसी का पौधा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है इसलिए लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है पहले राम तुलसी और दूसरा श्यामा तुलसी. जानते हैं दोनों में क्या होता है अंतर…..

रामा तुलसी(Dharm Visesh)

रामा तुलसी उजाले और हरे रंग का होता है और इसके स्वाद की बात करें तो यह खाने में मीठा लगता है. इसको समानता श्री तुलसी या भाग्यशाली तुलसी के नाम से जाना जाता है.

श्यामा तुलसी

श्यामा तुलसी गहरी बैगनी रंग का होता है और रामा तुलसी की तरह यह स्वाद में मीठा नहीं होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह भगवान कृष्ण को काफी प्रिय है.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

whatsapp channel

google news

 

जाने घर में कौन से तुलसी लगाना है शुभ

दोनों तुलसी को शुभ माना जाता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में लगाने के लिए रामा तुलसी सबसे उत्तम मानी जाती है. इसे लगाने से घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. शास्त्रों में तुलसी का महत्वपूर्ण स्थान बताया गया है और रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इसका उपयोग औषधि के लिए भी किया जाता है.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

तुलसी के पौधे की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर का माहौल शांत रहता है और कभी भी धन की कमी नहीं होती.

Also Read:Bihar News: बिहार के संविदाकर्मियों की हुई बल्ले- बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, मानदेय में होगी बढ़ोतरी

Share on