अगले महीने से चालू हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, 2.5 घंटे की दूरी अब 45 मिनट मे होगी पूरी

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम जिले की सुनामी मे गुरुवार को कहा कि आंशिक रूप से खुला हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे  अगले महीने से पूरी तरह से अब खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले की थी। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मैं अगले महीने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहा हूं।

इस मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के निर्माण में ₹6000 से भी अधिक की लागत आई है, इससे अब इन दोनों बीच की दूरी मात्र 40 मिनट में ही तय की जा सकेगी,  इस एक्सप्रेस-वे की गति की सीमा यूपी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे हैं वहीं दिल्ली में इसकी गति सीमा 70 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई है।आपको बता दें कि पहले दिल्ली मेरठ के बीच यात्रा करने में ढाई घंटे के समय लगते थे पर अभी यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है, हालांकि इस वक्त कुछ जगह पर अभी काम चल रहे हैं जिसकी वजह से यह समय 80 से 90 मिनट तक अभी फिलहाल हो सकता है।

अभी सुविधायों की कमी

वहीं दिल्ली एक्सप्रेस वे पर मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो दिसंबर से इस एक्सप्रेस-वे पर कई तरह के चालकों को सुविधाएं मिलने शुरू हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे  पर पेट्रोल-सीएनजी मिलने लगेंगे। अभी तक इस एक्सप्रेस वे पर मेरठ से डासना के बीच कोई पेट्रोल पंप और सीएनजी नहीं है जिसकी वजह से चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं 60 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस पर पर अभी तक कहीं भी पेट्रोल और सीएनजी की सुविधा नहीं है, इसके लिए डासना के बाद हाईवे वाले हिस्से से से आना पड़ता है, इसके अलावा मेरठ के डासना के बीच पेट्रोल आदि सामानों के लिए भोजपुर जाना पड़ता है वैसे मेरठ और डासना के बीच में एनएच आई द्वारा डीडीवारी में एक रेस्ट एरिया बनाया जा रहा है।

Also Read:  Video Video: चाचा ने 'यार मेरा तितलियां वरगा' गाने पर किया गज़ब का डांस, Video देख सब हुए कायल

हापुर रोड से जुड़ेगे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले चरण में हापुर रोड से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ने का काम करेगी इसके लिए 2021 में टेंडर जारी कर दिया गया है परंतु अभी कोरोना की वजह से काम प्रभावित है अब एनएचएआई ने फिर से यह प्रक्रिया शुरू कर दी है अगले कुछ दिनों में ही मुख्यालय से इसकी निर्माण की अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है

whatsapp channel

google news

 
Share on