Sunday, June 4, 2023

आ गया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपके स्मार्टफोन से भी कम है इसकी कीमत, जाने फीचर्स

Cheapest Electric Scooter Elesco V1 And Elesco V2 Scooter: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं। हालांकि इस दौरान कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे हैं जिनकी कीमत लोगों के बजट में फिट नहीं बैठती। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि इंडिया की एक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी में इतना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो आपके स्मार्टफोन की कीमत से भी कम है तो कैसा रहेगा।

ये भी पढ़ें-  7 अक्टूबर को लॉन्च होगा hero का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत-फीचर सब कुछ

आ गया सबसे सस्ता ईवी स्कूटर Elesco V1 or V2 

बता दे एलेस्को कंपनी ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा है। कंपनी अब तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है, लेकिन यह अब तक का सबसे किफायती और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है। आइए ऐसे में हम आपको एलेस्को कंपनी के v1 और v2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर माइलेज और फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Elesco V1 And V2 Scooter की कीमत

एलेस्को कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,999 एक्स शोरूम से शुरू होती है। ऐसे में यह आपके बाजार में उपलब्ध आईफोन 14 की 70 हजार की कीमत से भी कम है। इस इलेक्ट्कि स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप 80 से 100 किलोमीटर तक फर्राटा भर सकता हैं। V1 और V2 दोनों को चार्ज करने में लगभग 6 से 7 घंटे लगते हैं। इस दौरान यह फुल चार्ज हो जाते हैं और फुल स्पीड में सड़कों पर फर्राटे भरते हैं।

whatsapp-group

google news

Elesco V1 And V2 Scooter की माइलेज कैसी है

कंपनी ने Elesco V1 और V2 को तीन मोड्स, इको, सिटी और स्पोर्ट्स के साथ मार्केट में उतारा है। बता दे इस स्कूटर के दोनों मॉडलों में 2.3 KWH की बैटरी के साथ-साथ 72V की हब मोटर भी दी गई है। इसके अलावा इस Elesco V1 स्कूटर में आपकों 60-70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं बात इसके दूसरे मॉडल यानी V2 वर्जन की करें, तो बता दे कि इसकी टॉप स्पीड 75-85 किमी प्रति घंटे की है। इन दोनों ईवी स्कूटर का वजन 200 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें–  Khali Wife: द ग्रेट खली की पत्नी है हुस्न बाला, रेसलर की कामयाबी के पीछे है सबसे बड़ा हाथ

Elesco V1 And V2 Scooter के फीचर्स

वहीं बात Elesco V1 और V2 के फीचर्स की करे तो बता दे कि इन दोनों का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। साथ ही दोनों स्कूटर में आपकों ट्यूबलर स्टील फ्रेम, डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर भी दिये गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED-बेस्ड स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट साइड स्टैंड सेंसर, कीलेस इग्निशन और मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल फीचर्स के साथ-साथ 3 साल की गारंटी भी दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles