Hero electric scooter: 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा hero का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत-फीचर सब कुछ

Hero electric scooter: हीरो मोटर कॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी कर ली है। कंपनी 7 अक्टूबर को इस स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Two Wheeler) के बढ़ते बाजार को देखते हुए इस सेगमेंट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero MotoCorp Electric Scooter) को लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दें हीरो मोटरकॉप की ओर से इस स्कूटर के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को विडा नाम से लांच करने वाली है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो कंपनी हीरो विडा (Hero Vida), विडा ईवी, ई विडा, का नाम दे सकती है।

7 अक्टूबर को लॉन्च होगा हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की घोषणा से पहले कंपनी अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर इस स्कूटर की पहली झलक दिखला चुकी है, लेकिन अब तक इसे लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है। वहीं अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है। इस स्कूटर में काफी बदलाव करके इसे लांच किया जा रहा है। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि आपको कि हीरो मोटर कॉर्प के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कितनी माइलेंज मिल रही है। क्या है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर और कीमत…

क्या है Hero Electric Scooter के फीचर 

Hero MotoCorp Electric Scooter के फीचर काफी जबरदस्त है। ऐसे में बात इसकी बैटरी की करें तो बता दे कि कंपनी इसमें 3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है, जिसके साथ 2000W वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैटरी पैक में नॉर्मल चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी आपको मिल सकता है।

इसके साथ ही इसमें आपको 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप बेस्ड फीचर्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं बात इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की करे तो बता दे की इसकी रेंज 75 से 100 किलोमीटर रहने वाली है। मालूम हो कि इस रेंज के साथ यह 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। साथ में कंपनी तीन ड्राइव मोड भी दे सकती है।

whatsapp channel

google news

 

मालम हो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों व्हील में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है, लेकिन कंपनी इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। साथ ही इस स्कूटर में आपकों आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी मिल सकते हैं।

क्या है Hero Electric Scooter की कीमत

बता दे कि हीरो विडा ई स्कूटर की कीमत (Hero MotoCorp Electric Scooter)को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो कंपनी इसे 1 लाख की कीमत के अंदर ही लॉन्च कर सकती है। ऐसे में यह पहले से मार्केट में मौजूद ओला के इलेक्टि्रक स्कूटर ओला एस1, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्टूब को बराबर की टक्कर दे सकता हैं।

Share on