देश की पहली Bullet Train के लिए समुद्र के 10 मंज़िला नीचे टनल बनना शुरू, जाने कब से दौड़ेगी

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. देश में पहली बार समुद्र के नीचे बनने वाले रेल टनल में बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. समुद्र के नीचे इसकी गहराई 56 मीटर है जबकि टनल की चौड़ाई 13.9 मीटर है. इसमें दो हाई स्पीड रेल लाइनों का निर्माण किया गया है. मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के अंतर्गत बनने वाली इस परियोजना की काम को तेज गति से किया जा रहा है. चार जगह पर जल्द ही खुदाई का कार्य शुरू होगा. टनल की खुदाई के लिए विश्व की विशालतम टीबीएम को लगाया गया है.

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजना में समुद्र तल के नीचे बनाई जा रही टनल सबसे जटिल हिस्सा है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स क्षेत्र में पहले से काफी ऊंची बहुमंजलि इमारते हैं इसके साथ ही टनल की गहराई 56 मीटर है और इसकी भौगोलिक स्थिति काफी जटिल है. विशेषज्ञों के अनुसार टनल में तीन तल होंगे और इसमें सबसे नीचे की तल से बुलेट ट्रेन का परिचालन होगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ब्रोकली में ब्लास्ट कर उक्त टनल की खुदाई का शुभारंभ किया. आपको बता दे इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए विचार के साथ टनल की खुदाई एक साथ चार जगह से शुरू की गई है और टनल निर्माण की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी. उन्होंने कहा कि समुद्र के 10 मंजिल नीचे टनल बनाया जाएगा और इस बुलेट ट्रेन का स्टेशन 30 मंजिला होगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसकी भव्यता देखने लायक होगी.

कई शहरों में 10 गुना तेजी से होगा विकास

बुलेट ट्रेन परियोजना शहरी परिवहन का साधन मात्र नहीं होगा बल्कि भारत में मुंबई अहमदाबाद के बीच सिंगल इकोनामिक कॉरिडोर बनने वाला है. जापान सहित अन्य विकसित देशों के अध्ययन से स्पष्ट हुआ है की बुलेट ट्रेन परियोजना से विकास तेजी से होता है. 508 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड कॉरिडोर के स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरुच, सूरत, बिलीसोर, वापी, बायसर, थाणे व मुंबई क्षेत्र में औद्योगिक विकास व्यवसायिक विकास और रियल एस्टेट 10 गुना तेजी से विकसित होंगे.

whatsapp channel

google news

 

अगले 2 साल में दौड़ेगी Bullet Train

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर के सूरत-बलिमोरा क्षेत्र पर अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन चलने लगेगी. गुजरात के 284 किलोमीटर कॉरिडोर पर एलिवेटेड लाइन बिछाई जा चुकी है जबकि पूरे कॉरिडोर का 100% भूमि अधिग्रहण का कार्य हो गया है.

320 किलोमीटर की फुल रफ्तार से दौड़ेगी Bullet Train

देश में पहली बार समुद्र के नीचे बनने वाली रेल टनल में बुलेट ट्रेन फुल रफ्तार से दौड़ेंगी. बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. समुद्र तल से इसकी गहराई 10 मंजिला है जबकि टनल की चौड़ाई 13.9 मीटर है जिससे दो हाई स्पीड रेल लाइनों का निर्माण किया जा सकेगा. टनल का कार्य तेजी से पूरा हो इसके लिए एक साथ चार जगह पर खुदाई का कार्य किया जा रहा है.

Share on