तेज रफ्तार से दौड़ती कार मे गलती से लग जाए रिवर्स गियर तो क्या होगा? जाएगी पीछे या मारेगी पलटी; जाने

Reverse Gear In Running Car: जब भी कोई कार चलाना सिखाता है तो उसे गियर के बारे में बताया जाता है. कार चालकों को बताया जाता है कि कब पहला और कब दूसरी और कब पांचवी गियर पर कार चलानी चाहिए. लर्नर्स को रिवर्स गियर में कार चलाने की जानकारी भी दी जाती है. मान लीजिए आप नया-नया कार चलाना सीख रहे हैं और गलती से तेज रफ्तार मे रिवर्स गियर लग जाए तो क्या होगा? आपका भी मन में यह सवाल आता होगा. तो आईए जानते हैं इसके बारे में.

कार में अलग-अलग गियर्स कार को धीरे-धीरे स्पीड देते हुए लगाने के लिए दिए जाते हैं. रिवर्स गियर कार को पीछे की तरफ ले जाने के लिए दिया जाता है. मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन वाले कारो में रिवर्स गियर दिया जाता है. तो आईए जानते हैं दोनों मॉडल में अगर गलती से रिवर्स गियर लग जाए तो क्या होगा.

मैन्युअल कारो में: Reverse Gear In Running Car

मैन्युअल कार में आप गलती से या जानबूझकर चलती कार में रिवर्स गियर लगाने की कोशिश करेंगे तो गियर बॉक्स में एक जोरदार की आवाज होगी. दूसरी बात आप तेज स्पीड कार में इसे नहीं लगा सकेंगे. आप अगर चलती कर में जबरदस्ती रिवर्स गियर लगाने की कोशिश करेंगे तो गियर के चक्के पूरी तरह से टूट जाएंगे और फिर कार में कोई गियर नहीं लगेगा और कार बंद हो जाएगी. ऐसे में कार पलटेगी तो नहीं लेकिन अंदर बैठे लोगों को चोट लग सकती है. या फिर पीछे से आ रही गाडियाँ कार मे टकरा सकती है.

whatsapp channel

google news

 

ऑटोमेटिक कार में

ऑटोमेटिक कार में आप चाह कर भी तेज चलती कार में रिवर्स गियर नहीं लगा सकते हैं. क्योंकि यहां गियर्स लॉक होता है. कार चलाते समय इसे केवल मैनुअल में शिफ्ट किया जा सकता है. चलती कार में अगर गियर लीवर लॉक हो जाता है तो जोर लगाकर भी आप रिवर्स गियर नहीं डाल सकते हैं. यही वजह है कि ऑटोमेटिक कारो में तेज चलती गाड़ी में रिवर्स गियर नहीं लगाया जा सकता है. इसके बाद भी आप अगर जबरदस्ती रिवर्स गियर लगाने की कोशिश करेंगे तो आपके साथ वही होगा जो मैन्युअल कार में होता है.

Share on