बिहार के कृषि विभाग में 2667 पदों पर निकलेगी बंपर भर्ती, नीतीश के मंत्री ने किया ऐलान, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

जल्द ही कृषि विभाग (Agriculture Department) में अलग-अलग वर्ग के 2667 पदों पर बिहार सरकार (Bihar Government) बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके तहत प्रखंड कृषि अधिकारी के 774 पद, सामान्य प्रशासन विभाग को रोस्टर क्लीयरेंस करते हुए सहायक निदेशक के 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने की अनुशंसा सौंप दी गई है। इसके अलावा कृषि समन्वयक के 1470 पद, उद्यान लिपिक के 87 और उद्यान सेवक के 287 पदों पर भर्ती (BSSC Recruitment 2022) के लिए कृषि विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा भेजी है।

BSSC Recruitment 2022

बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। वे नवनियुक्त 228 कृषि पदाधिकारियों के प्रवेश कालीन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे। कृषि मंत्री ने संभावना जताई है कि इन अनुशंसित पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि बीपीएससी द्वारा अनुशंसित अनुमंडल कृषि अधिकारी एवं समकक्ष श्रेणी के 228 अधिकारियों को बहाली पत्र जारी किया गया था। नियुक्ति पत्र के आधार पर शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को विभाग में योगदान देने का आदेश 13 से 25 अप्रैल तक दिया गया था। 164 अधिकारियों ने अब तक कृषि विभाग में अपना योगदान दिया है।

BSSC Recruitment 2022

whatsapp channel

google news

 

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नए अधिकारियों को अपने जीवन में अनुशासन और आम लोगों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ ही कर्तव्य-बोध की सलाह दी। अधिकारियों को कृषि सचिव ने अपने जीवन में तीन मुख्य प्रबंधन पर काम करने की बात कही। सचिन ने अधिकारियों को सलाह दिया कि जो आपने अध्ययन किया है, उसे आपको अपने कार्यशैली में किसानों के पक्ष में इस्तेमाल करना है। प्रशासनिक और तकनीकी ज्ञान के बीच समन्वय स्थापित कर योजनाओं को कार्यान्वित करने की सलाह दी। तीसरा सलाह उन्होंने दिया कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ काम करें। ट्रेनिंग कार्यक्रम में कृषि डिपार्टमेंट के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

Share on