Bihar weather: बिहार में होगा ठंड का डबल अटैक, भयंकर ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी

Bihar weather: पूरा बिहार शीतलहर के चपेट में है. राज्य में ठंड का डबल अटैक होने वाला है. भयंकर ठंड के बीच मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना समेत 13 जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य भर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक सुबह में शीतलहर से राहत मिलने की कोई भी संभावना नहीं है.

17-18 जनवरी को बिहार में हो सकती है बारिश- Bihar Weather

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 17 और 18 जनवरी को बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी बिहार के साथ ही सीमांचल और उत्तर पूर्वी इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में एक दो जगह पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं शुक्रवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, मुंगेर, जमुई बांध का भागलपुर कटिहार में मौसम बिगड़ सकता है.

बांग्लादेश के आसपास बन रहा है चक्रवात

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में चक्रवर्ती परिसंचरण बन रहा है. इसके साथ ही पूरवा हवा के जोर भी बना हुआ है जिसके प्रवाह से पूरे राज्य में भीषण ठंड और कोहरे के साथ बारिश की संभावना बन रही है.

Also Read: Bihar Teacher News: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

whatsapp channel

google news

 

अभी नहीं मिलेगी शीत लहर से राहत

बिहार के अधिकतर जिले भीषण शीतलहर के चपेट में है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार इस हफ्ते बिहार के लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा. कड़ाके के ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. मंगलवार को मोतिहारी दरभंगा बक्सर औरंगाबाद समेत 12 जिले में शीत दिवस की स्थिति बनी है. पटना में भी शीतलहर की हालत बन रहे हैं.

Share on