Tuesday, March 21, 2023
spot_img

बिहार के अमरजीत जयकर पर हिमेश रेशमिया मेहरबान, ‘तेरी आशिकी’ गाने का दिया मौका, देखें Video

Bihar Viral Singer Amarjeet Jaikar: बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत खुल गई है। कुछ दिन पहले ही अमरजीत जयकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मस्ती फिल्म के गाने दिल दे दिया है जान तुझे देंगे को गाते नजर आए थे। इसके बाद उन्हें पहले सोनू सूद ने अपनी फिल्मी में गाने का ऑफर दिया, तो वही अब उन्हें हिमेश रेशमिया ने भी अपनी एल्बम में गाने का ऑफर दे दिया है। इसी के साथ बिहारी सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत पलट गई है।

whatsapp

Bihar Viral Singer Amarjeet Jaikar

चमक गई बिहार के अमरजीत जयकर की किस्मत

अमरजीत जयकर की आवाज इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक काफी धमाल मचा रही है। उनकी आवाज में दिल दे दिया है गाना हर किसी के जेहन में चढ़ गया है। इस गाने से रातों-रात स्टार बने अमरजीत जयकर की सोनू सूद से लेकर सोनू निगम, हिमेश रेशमिया जैसे सभी बड़े सितारों ने तारीफ की है। वहीं अब हिमेश रेशमिया उनकी आवाज से इतना ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि उन्होंने अमरजीत को अपनी एल्बम में गाने का ऑफर दे दिया है।

whatsapp-group

बता दे अमरजीत ने हाल ही में बिहार आइडल का खिताब जीता है और इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब का सफर शुरू कर अपनी आवाज के दम पर फैंस के लिए कुछ गाने रिकॉर्ड कर उसे अपने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिस पर लोगों से भरमार प्यार मिल रहा है। बता दे अमरजीत एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता सैलून चलाते हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हिमेश रेशमिया की एल्बम में गायेंगे अमरजीत जयकर 

बिहार के अमरजीत जयकर को हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की ओर से उनके एल्बम में गाने का मौका मिला है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब हिमेश रेशमिया ने किसी नई प्रतिभा को मौका दिया हो, इससे पहले भी वह कई लोगों को मौका दे चुके हैं। इस लिस्ट में रानू मंडल सहित कई और लोगों के नाम शामिल है। पता दे हिमेश रेशमिया ने अमरजीत जयकर को हिमेश के दिल से एल्बम में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ गाने का ऑफर दिया है।

अमरजीत जयकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव से बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपने गाने का एक छोटा सा टीजर शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया का शुक्रिया अदा किया है। अमरजीत जयकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर काफी एक्साइटेड है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles