अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट है बिहार की ये जगहे , कम खर्च में परिवार के साथ कर सकते हैं सैर

Bihar Tourist Spot: बिहार की राजधानी पटना घूमने के लिए परफेक्ट जगह में से एक है. पटना में आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. जब भी कोई शख्स पटना आता है तो वह एक बार पटना के जगहो पर जरूर घूमता है. आप अगर बिहार आने वाले हैं तो बिहार के कुछ खास जगह पर अपने परिवार के साथ जरूर घूमना चाहिए क्योंकि यहां पर कम खर्चे में आप घूम सकते हैं.

वैशाली(Bihar Tourist Spot)

वैशाली एक पुरातात्विक स्थल है और वैशाली भगवान महावीर का जन्म स्थल भी है. वैशाली घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है.

बोधगया

बिहार की फेमस जगह में से एक है और यहां पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां पर लाखों की संख्या में बौद्ध पर्यटक घूमने आता है.

सासाराम

बिहार में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो सासाराम जा सकते हैं. यहां शेरशाह सूरी का मकबरा है और यह भारत का सबसे प्रसिद्ध मकबरा में से एक है.

whatsapp channel

google news

 

सीतामढ़ी

बिहार का सीतामढ़ी देश का एक पवित्र धार्मिक स्थल है और यहां पर राजा जनक खेत में जब हाल चल रहे थे तो धरती से माता सीता मिली थी.

नालंदा

बिहार में घूमने के लिए नालंदा भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है. यहां पर आपको घूमने के लिए कई सारे जगह मिल जाएंगे.

राजगीर

राजगीर बिहार का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है और यहां पर आपको गुफाएं पहाड़ जंगल आदि देखने को मिलेगा. यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा.

मधुबनी

मधुबनी अपने प्राचीन मधुबनी चित्रकला के लिए काफी ज्यादा फेमस है और यहां मैथिली संस्कृति का केंद्र भी है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

केसरिया स्तूप

बिहार का केसरिया स्तूप अपनी विशेषता की वजह से काफी फेमस है और केसरिया स्तूप बिहार की सबसे ऊंचे स्तूपों में से एक है.

Share on