Bihar Teacher: अब रजिस्टर मे नहीं बल्कि बनानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी, विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Bihar Teacher: बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब शिक्षकों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगानी होगी। जी हां सरकार जल्दी हाजिरी रजिस्टर पर लगाने वाली प्रक्रिया खत्म करने वाला है। बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए सरकार के द्वारा मशीनों का चयन करके सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा निदेशक सुबोध कुमार चौधरी के द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि एजेंसियों का चयन कर लिया गया है और सभी एजेंसी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Bihar Teacher: सभी स्कूलों में जरूरी है इंटरनेट सेवा

सुबोध कुमार चौधरी ने आगे कहा कि एजेंसी अपने जिलों में संपर्क करके स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन लगाएंगे और इसके लिए जरूरी है कि सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध हो। इंटरनेट की उपलब्धता के लिए जल्दी बीएसएनएल सेवा को लगाया जाएगा।

शिक्षा विभाग में जानकारी दिया कि बिहार में 784 माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आईसीटी लैब की स्थापना की जा चुकी है। 3818 माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लब की स्थापना होगी।

Also Read: कांग्रेस सांसद धीरज साहू से 351 करोड़ की जब्ती, इन पैसों का क्या करेगा इनकम टैक्स विभाग; लौटेगा या होगा जब्त

whatsapp channel

google news

 

स्कूलों में जल्द होगी लाइब्रेरी की व्यवस्था

माध्यमिक का उच्च माध्यमिक स्कूलों में जल्दी लाइब्रेरी की सुविधा भी बहाल की जाएगी। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इस तरह देखे तो बायोमेट्रिक हाजिरी, आईसीटी लैब का संचालन और लाइब्रेरी के लिए इंटरनेट की बहुत ही ज्यादा जरूरत होगी। इंटरनेट की सेवा अच्छी तरह से मिले इसके लिए BSNL का चयन खुली निविदा के माध्यम से किया जाएगा।

Also Read:बिहार के इन 5 जिलों से गुजरेगा रामायण सर्किट फोरलेन सड़क, आसान होगा अयोध्या से सीतामढ़ी का सफर

बिहार सरकार के द्वारा बच्चों के शिक्षक को अच्छा बनाने के लिए लगातार प्रयत्न किया जा रहा है. इस कड़ी में सभी स्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था करने की पहल शुरू कर दी गई है और जल्द ही बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए भी मशीन लगा दी जाएगी। बिहार सरकार हर एक व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रख रही है।

Share on