बाहुबली फीचर्स के साथ महिंद्रा लेकर आ रही है 9 Seater Bolero, फैमिली के साथ आराम से तय होगा सफर, जाने डीटेल्स

9 Seater Bolero : आप अगर अपने परिवार के साथ सफर तय करने के लिए भविष्य में नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की है। ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक बड़ी बोलोरो लॉन्च करने वाली है। ग्राहक बेसब्री से Bolero Neo Plus का इंतजार कर रहे हैं। यह 9 सीटर बोलेरो है जो की एक चलता फिरता घर होगा।

आप पूरे परिवार के साथ आसानी से यहां पर छुट्टियां बिताने जा सकते हैं। हालांकि अभी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के द्वारा ऑफिशियल तौर पर इस गाड़ी को लॉन्च करने के बात नहीं कही गई है। आईए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में विस्तार से…..

9 Seater Bolero Design

आपको बता दे की महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग SUV महिंद्र बोलोरो न्यू का अपग्रेड वर्जन बोलेरो नियो प्लस लॉन्च करने वाली है। यह 9 सीटर SUV है जिसमें ढेर सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें आपको एलईडी हैंड लैंप्स और टेललैंप, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग एयर कंडीशनिंग ड्यूल एयर बैग देखने को मिलेगा।

Also Read: Bajaj CNG Bike:मार्केट में धमाल मचाने आ रही है CNG BIKE,फीचर्स की होगी भरमार,कीमत होंगे बेहद कम

whatsapp channel

google news

 

शानदार होगा इसका इंजन

बात अगर महिंद्रा के नए बोलेरो के पावर ट्रेन की करें तो यह 9 सीटर महिंद्र बोलोरो SUV 2.0 लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस होगा और इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। यह इंजन 120bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। आपको बता दे कि इसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए तक हो सकती है।

महिंद्रा ला रहा है 6 सीटर SUV

वहीं दूसरी तरफ टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा की एक और गाड़ी को स्पॉट किया गया है। जी हां महिंद्रा की एक और अपकमिंग 6 सीटर XUV700 की बिक्री अगले साल 2024 में शुरू की जाएगी।महिंद्रा की यह गाड़ी भारत में काफी पॉप्युलर होगी और इसकी रेंज भी काफी अच्छी होगी।इसके अलावा महिंद्रा की 7 सीटर SUV का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Share on