बिहार: जुलाई में भी हो सकती है रिकार्ड बारिश, 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी

ऐसा लगाता है इस बार मानसून बिहार पर मेहरबान है। इस बार राज्य मे मानसून तय समय से पहले ही आ गया और प्री-मानसून की स्थिति हुई, पूरे राज्य भर मे झमझम बारिश हुई। मानसून के बिहार मे प्रवेश करने के बाद पूरे जून बारिश होती रही। अब जुलाई महीने को लेकर मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि यह महीना भी भीगा -भीगा होगा, यानि कि जुलाई मे भी झमाझम बारिश होनेवाली है। मौसम विज्ञानियों ने जैसा कहा है उसके मुताबिक जुलाई महीने मे देश भर में सामान्य से 94 से 106 फीसद तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने प्रदेश के मौसम के बारे मे कहा कि राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। प्री मानसून के दौरान भी पूरे प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। जून महीने में राज्य में सामान्य से 111 फीसद ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई।

जून मे राज्य भर मे सामान्य से अधिक बारिश हुई। सामान्यत: 167.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन जितनी बारिश हुई 354.3 एमएम मापा गया। राजधानी पटना मे सबसे अधिक बारिश 26 जून को हुई जब मात्र चार घंटे के अंदर 146 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वर्तमान मे पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बने होने के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से मे लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार की सुबह भी राजधानी पटना सहित कई अन्य जिले मे झमाझम बारिश हुई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 21 जिले को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार एवं मधेपुरा भागलपुर एवं बांका के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही इन जिलों को छोड़कर बाकी बचे अन्य जिलों को पांच जुलाई तक येलो अलर्ट पर रखा गया है।

प्री मानसून तथा भारी बारिश के कारण इस बार तापमान मे भी कमी देखी गई। पिछले तीन वर्षों के मुकाबले इस बार जून मे तापमान सबसे कम रहा। पिछले वर्ष तुलना मे इस बार जून मे 3 डिग्री सेल्सियस् तापमान कम रहा। 2019 में जून में औसत तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था जबकि 2020 में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, 2021 में जून में औसत तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

whatsapp channel

google news

 
Share on