बिहार: हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते अलर्ट हुआ जारी, इन जिलों में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड!

देशभर में ठंड (Weather Update) का कहर अपने चरम पर है। उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी के चलते आसपास के कई राज्यों में हाड़ कप-कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। बिहार (Bihar) भी इससे अछूता नहीं है। राज्य में ठंड का कहर शीत लहर हवाओं (Cold Wave In Bihar) के साथ लोगों की हालत खराब कर रहा है। ठिठुरन के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंडी हवाओं के चलते लोगों का घर से निकलना दुर्भर हो गया है। ठंड के कारण पटना (Patna Weather) समेत राज्य के 10 जिलों में पारा सामान्य से काफी नीचे आने के अनुमान जताया जा रहे हैं, जिस लेकर मौसम विभाग ने भी यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

बिहार के इन राज्यों में जारी अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही पछुआ हवा से पटना सहित आसपास के प्रदेशों के अधिकतर जिलों में शीत लहर की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में पटना, गया, छपरा, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण में यह सबसे ठंडा दिन हो सकता है।

whatsapp channel

google news

 

राज्य के लगभग 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। वहीं अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। ठंड के साथ-साथ जिले में बारिश को लेकर संभावना भी जताई जा रही है। राजधानी पटना सहित पूर्णिया, गया, मुजफ्फरनगर, पूर्वी चंपारण, अररिया, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर और सुपौल में भी ठंड का कहर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों में ठंड के बढ़ने की संभावना के साथ ही पछुआ हवा को लेकर भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 दिनों में ठंड का कहर अपने चरम पर होगा। साथ ही 23 जनवरी को हल्की बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही ठंड और बढ़ सकती है। वही रात को तापमान में भारी गिरावट के आसार भी हैं।

मौसम विभाग ने ठंड के कहर को देखते हुए पहले ही येलो अलर्ट जारी कर 22 और 23 जनवरी को राजधानी पटना सहित कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना भी जताई है।

Share on