बिहार में फर्राटा भरेगी गाड़ियां, साल के आखिर तक पूरा होगी इन 10 सड़क परियोजनाओं का काम

बिहार (Bihar) में सड़क परियोजनाओं (New Road Project) का काम इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। आने वाले कुछ महीने में राज्य की 10 मुख्य सड़क परियोजनाएं पूरी हो जाएगी। जिन परियोजनाओं का काम दो महीने के अंदर पूरा होने वाला है उनमें पटना-बख्तियारपुर सड़क (Patna-Bakhtiyarpur Road) व अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारी बताते हैं कि जुलाई महीने में 312 करोड़ की राशि खर्च कर बन रहे फारबिसगंज-जोगबनी 9.2 किमी लंबी फोरलेन सड़क (Four Lane Road In Forbesganj) का निर्माण पूरा हो जाएगा। अंतिम चरण में छपरा-सीवान-गोपालगंज दो लेन सड़क (Two Lane Road In Gopalganj) का निर्माण है। 94.2 किमी लंबी सड़क निर्माण में टोटल 644 करोड़ खर्च (Bihar Road Project Budget) हो रहे हैं। किशनगंज जिले में 142 करोड़ रुपए की लागत से 3 किमी लंबा दो लेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण जारी है।

Image Credit- Social Media

बिहार के इन जिलों में बिछ रहा सड़कों का जाल

पटना-बख्तियारपुर 68.7 किमी लंबी फोरलेन सड़क निर्माण अंतिम चरण में है। बता दें कि इस सड़क निर्माण में 687 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। जून और जुलाई के महीने में जिन परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है उनमें शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया दो लेन सड़क शामिल है। 170 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में 1217 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। वहीं गया से दाउदनगर तक दो‌ लेन 64 किमी लंबी पेव्ड शोल्डर का निर्माण 268 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर हो रहा है। जबकि सहजितपुर से मोहम्मदपुर तक 35 किलोमीटर लंबाई में टूलेन पेव्ड शोल्डर का काम 171 करोड़ खर्च कर हो रहा है।

करोड़ों में होगा फोरलेन सड़क का निर्माण

आगामी महीनों में भोजपुर के कोईलवर से आरा तक चार लेन सड़क का निर्माण पूरा होगा। 825 करोड़ की राशि खर्च कर 43 किलोमीटर लंबाई में सड़क का निर्माण चल रहा है। इसी वर्ष के अक्टूबर माह तक यह परियोजना पूरी होने की उम्मीद है। वहीं, 682 करोड़ की लागत से बन रहे भोजपुर से बक्सर चार लेन सड़क 47.9 किलोमीटर लंबाई वाले प्रोजेक्ट का काम साल के अंत यानी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। जबकि 567 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 60.2 किमी लंबी खगड़िया से सिमरिया के बीच फोरलेन सड़क साल के आखिर तक पूरा होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on