शिक्षकों के वेतन पर बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, केके पाठक ने तनख्वाह मिलने की बताई तारीख

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को अब वेतन को लेकर प्रतीक्षा नहीं करना होगा. शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के लगभग 6 लाख शिक्षकों को आभार महीने एक तारीख को सैलरी मिल जाएगी. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

शिक्षा पदाधिकारी को बताया गया है कि शिक्षकों के वेतन में देरी नहीं होनी चाहिए. केके पाठक के द्वारा पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में इसको लेकर निर्देश दिया गया है. अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर विभाग एक्शन में आ गया है.

अब 1 तारीख को आएगी शिक्षकों की सैलरी(Bihar News)

महीने की पहली तारीख को शिक्षकों के बैंक खाते में वेतन की राशि भेजने के लिए कई औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता है. शिक्षा विभाग के तरफ से इस दिशा में काम तेज कर दिया गया है. अब शिक्षकों का वेतन समय पर आए इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

वेतन में नहीं आएगी दिक्कतें

पिछले कुछ समय से शिक्षकों को समय पर वेतन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें वेतन के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी और इसके बाद शिक्षकों की मांग को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पहले ही आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, एक साल में 8 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने वेतन सही समय पर भेजने का स्पष्ट निर्देश दिया है. अपन मुख्य सचिव का कहना है कि समय पर वेतन नहीं मिलने से पठन-पाठन की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर होता है. केके पाठक के द्वारा लगातार बिहार के शिक्षा व्यवस्था में सुध लेने का प्रयास किया जा रहा है.

Share on