आंध्र प्रदेश की 4 महीने की बच्ची ने नोबेल में दर्ज कराया अपना नाम, काबिलियत जानकर हैरान हुई दुनिया

Trending News: आंध्र प्रदेश के नंदीग्राम से एक बहुत बड़ी खबर सुनने में आ रही है.यहां 4 महीने की एक बच्ची जिसका नाम कैवल्या है उसने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको जानकर हर कोई हैरान है. इसका चर्चा केवल देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. कैवल्या के बारे में जो भी सुन रहा है वह हैरान हो जा रहा है.

जानिए क्यों चर्चा में बनी है कैवल्या(Trending News)

आंध्र प्रदेश के नदी गांव के रमेश और हेमा की बेटी कैवल्या में एक विशेष तरह की प्रतिभा है. मात्र 4 महीने की उम्र में यह 120 अलग-अलग चीजों को पहचान सकती है. यह अलग-अलग पक्षी अलग-अलग फल और अलग-अलग चीजों को पहचान लेती है. इस बच्ची में असाधारण क्षमता है.

कैवल्या का प्रतिभा इस तरह आया दुनिया के सामने

Trending News:

कैवल्या कि इस अनोखी प्रतिभा को सबसे पहले उसकी मां हेमा ने पहचान और जब हेमा ने अपनी बेटी के अनोखे प्रतिभा को देखा तो उसने सोचा कि क्यों नहीं इसे पूरी दुनिया के सामने साझा किया जाए. कैवल्य की फैमिली ने इस अनोखी काबिलियत का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भेज दिया.

Also Read:Bihar News: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते मे जल्द आएगे 50-50 हजार रुपए, भेजने की प्रक्रिया शुरू

whatsapp channel

google news

 

नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लोग भी हुए चकित

परिवार ने बताया कि नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लोग भी बाकी अन्य लोगों की तरह कैवल्या के इस प्रतिभा को देखकर चकित थे. उन्होंने चार महीने के इस बच्ची के वीडियो को ध्यान से देखा, कैवल्या की प्रतिभा का परीक्षण किया, और फिर निर्णय लिया कि वह इसके लिए एक विशेष सर्टिफिकेट की हकदार है. इसका मतलब है कि चार महीने की कैवल्या अब आधिकारिक तौर पर एक विश्व रिकॉर्ड होल्डर है.

कैवल्या के इस अनोखे होना को देखकर नोबेल वाले काफी ज्यादा खुश और हैरान हुए. वहीं दूसरी तरफ रमेश और हेमा अपनी बेटी की काबिलियत और इतने कम उम्र में इतना नाम कमाने से बेहद प्रसन्न है.

Share on