उत्तर बिहार से पटना का सफर होगा सुहाना, गांधी सेतु के पूर्वी लेन का 7 जून को होगा उद्घाटन

Mahatma Gandhi Setu latest update :उत्तर बिहार के लोगों के लिए राजधानी पटना (Patna) का सफर मिनटों में पूरा होने जा रहा है। मात्र कुछ देर के ही सफर में लोग पटना से हाजीपुर पहुंच जाएंगे और हाजीपुर से पटना। पहले घंटों भर पटना के महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के जाम में जूझना पड़ता था लेकिन अब उन्हें इससे निजात मिलेगी। ऐसा इसलिए संभव होने जा रहा है क्योंकि लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पूर्वी लेन शुरू होने जा रहा है यानी दोनों लेन से गाड़ियों का आना-जाना होगा। फिलहाल पुल के पश्चिमी लेन (Paschimi Lane) से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। नवनिर्मित पूर्वी लेन का लोकार्पण (Mahatma Gandhi Setu Inauguration) सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार करेंगे।

East Lane of Gandhi Setu

जल्दी ही महात्मा गांधी सेतु पर सरपट दौड़ेगी गाड़िया

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है। बीते दिनों की पुल का निरीक्षण करने हाजीपुर के डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष कुमार पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का चयन किया। हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना के बगल में शाहपुर में कार्यक्रम का आयोजन होना है। शनिवार को हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह के साथ ही सरकारी महकमे के कई अधिकारी और सड़क निर्माण के अफसरों ने पुल का अवलोकन किया।

Nitin Gadkari

whatsapp channel

google news

 

नीतीन गडकरी करेंगे उद्घाटन

बताते चलें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ 7 जून को होना है। इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। लोकार्पण के मौके पर राज्य के पथ विभाग के मंत्री नितिन नवीन व नीतीश सरकार के कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।

Also Read:  हज यात्रा! 65 साल से अधिक उम्र वाले नहीं कर पायेंगे यात्रा, इस तारीख से फिर करें आवेदन

East Lane of Gandhi Setu

भाजपा विधायक ने कहा कि सबसे ज्यादा गांधी सेतु पुल का इस्तेमाल पटना जाने के लिए लोग करते हैं। विदित हो कि फिलहाल एक लेन से ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। दूसरी लेन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद 7 जून को उद्घाटन का कार्यक्रम है। फिर पुल के दोनों लेन से गाड़ियां हाई स्पीड में दौड़ती दिखेगी।

Share on