तेजस्‍वी यादव के बुलावे पर पैदल पहुंचे सीएम नीतीश, राजनीति से इतर दिखा शानदार माहौल, चर्चा जोरों पर

शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabari Devi) के आवास पर इफ्तार पार्टी (Tejaswi Yadav Dawat-e-iftar) आयोजित किया गया। आयोजन के सबसे मुख्य बिंदु रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)। चार साल बाद सीएम नीतीश लालू परिवार के किसी आयोजन में शामिल हुए। लालू यादव के छोटे पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश को न्योता दिया था, जिसे उन्होंने कबूल किया। शाम से ही लालू आवास में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। एक-एक कई बड़े नेता आ जा रहे थे। इंतजार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था।

CM Nitish Kumar In Tejashwi iftar Party

तेजस्वी की दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे नीतीश

जब मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे तो मुख्य दरवाजे तक खुद तेजस्वी ने जाकर उनकी मेहमाननवाजी की। दरवाजे के सामने बने काटेज में सीएम के पहुंचते ही सभी ने उनका अभिनंदन किया। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद। गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन से एक दिन पूर्व नीतीश कुमार और लालू परिवार के मिलन की चर्चा जोरों से चल रही है। विजयोत्सव में शिरकत करने गृह मंत्री अमित शाह पटना शनिवार को आ रहे हैं।

CM Nitish Kumar In Tejashwi iftar Party

whatsapp channel

google news

 

सीएम के आवास से थोड़ी ही दूरी पर राबड़ी देवी रहती है। भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश पैदल ही पार्टी में सम्मिलित होने पहुंच गए। लौटते वक्त भी सीएम नीतीश पैदल ही अपने आवास पर पहुंच गए। इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों भाई समेत लालू परिवार मौजूद था। दूसरे दल के नेता भी मौजूद रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। कांग्रेस खेमे के मदन मोहन झा दिखें।

CM Nitish Kumar In Tejashwi iftar Party

विधानसभा सत्र एवं कार्यक्रमों की बात छोड़ दें तो लालू परिवार के साथ नीतीश कुमार का चार वर्षों के बाद मिलना हो रहा था। महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद तेजप्रताप की शादी में 11 जून 2018 को नीतीश ने शिरकत की थी। लालू के बुलावे पर शामिल हुए थे। उसके बाद कभी किसी आयोजन में दोनों ने दूसरे से दूरी बनाए रखी।

Share on